MP में ब्लैक और वाइट के बाद अब ग्रीन फंगस ने दी दस्तक, 34 साल के मरीज के फेफड़ों में 90% संक्रमण

By: Pinki Tue, 15 June 2021 3:09:30

MP में ब्लैक और वाइट के बाद अब ग्रीन फंगस ने दी दस्तक, 34 साल के मरीज के फेफड़ों में 90% संक्रमण

मध्य प्रदेश में ब्लैक और वाइट फंगस के बाद अब ग्रीन फंगस ने चिंता बढ़ा दी है। इंदौर माणिक बाग रोड पर रहने वाले 34 साल के विशाल श्रीधर में ग्रीन फंगस के लक्षण मिले हैं। विशाल का शहर के अरविंदो अस्पताल में इलाज चल रहा है। विशाल को पहले कोरोना हुआ था। ठीक होने के बाद वह पोस्ट कोविड का मरीज हो गया। इलाज के दौरान उसके फेफड़ों और साइनस में एस्परगिलस फंगस मिला। संक्रमण फेफड़ों में 90% तक फैल चुका है जिसके बाद सोमवार को विशाल को चार्टर्ड प्लेन से मुंबई भेजा गया जहां उसे हिंदुजा अस्पताल में एडमिट कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, यह ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक है।

डॉक्टरों ने बताया कि डेढ़ महीने पहले जब विशाल इलाज के लिए आया था तो उसके दाएं फेफड़े में मवाद भर गया था। डॉक्टरों ने मवाद को निकाल हर तरह से इलाज करने का प्रयास किया। हालांकि, डेढ़ महीने तक चले इलाज के बाद मरीज में अलग-अलग लक्षण दिखाई दिए। उसका बुखार 103 डिग्री से कम नहीं हो रहा था। स्वास्थ्य में कोई सुधार भी नहीं देखने को मिल रहा था।

यह है एस्परगिलस फंगस

एस्परगिलस फंगस (Aspergillus Fungus) को सामान्य भाषा में येलो फंगस और ग्रीन फंगस कहते हैं। कभी-कभी यह ब्राउन फंगस के रूप में भी पाया जाता है। इंदौर मेडिकल काॅलेज के माइक्रोबायोलॉजी की HOD अनीता मुथा ने बताया कि यह नया मामला देखने को मिला है। इसकी और जांच की जा रही है। यह लंग्स को तेजी से इफेक्ट करता है।

ये भी पढ़े :

# शोध में दावा- कोरोना से होने वाले फेफड़ों के संक्रमण से बचाती है शुगर की यह दवा

# कोरोना वैक्सीन से पहली मौत की पुष्टि! 68 साल के बुजुर्ग को Vaccine लगने के बाद हुई थी एनाफिलैक्सिस एलर्जी, जाने इसके बारे में सबकुछ

# देश में कोरोना वैक्सीन की वजह से 68 साल के बुजुर्ग की हुई थी मौत, सरकार ने की पुष्टि

# स्पाइसी फूड का नाम सुनते ही ललचाता है मन! करना होगा काबू, क्योंकि पैदा होती हैं ये परेशानियां...

# स्किन को हेल्दी रखने के लिए जरूरी है उसकी सफाई, इन आसान घरेलू उपायों से बनेगा काम!

# CGST Recruitment 2021: 81,000 रुपए प्रति माह सैलरी पाने का सुनहरा मौका, 30 जून से पहले करे आवेदन; जानें डिटेल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com