MP News: एक हफ्ते में कोरोना ने उजाडा परिवार; सास, जेठ और पति की मौत के बाद महिला ने की आत्महत्या

By: Pinki Thu, 22 Apr 2021 11:16:47

MP News: एक हफ्ते में कोरोना ने उजाडा परिवार; सास, जेठ और पति की मौत के बाद महिला ने की आत्महत्या

मध्य प्रदेश के देवास में एक हंसता खेलता परिवार महज एक हफ्ते में कोरोना से खत्म हो गया। सास, जेठ और पति की मौत के बाद छोटी बहू ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दिल को झकझोर देने वाली ये घटना देवास अग्रवाल समाज के अध्यक्ष बालकिसन गर्ग के घर हुई है। सबसे पहले उनकी पत्नी चंद्रकला (75) को कोरोना संक्रमण हुआ और 14 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। इसके ठीक दो दिन बाद उनके बेटे संजय (51) और स्वप्नेश (48) भी चल बसे। इस घटना को उनकी छोटी बहू रेखा गर्ग (45) सहन नहीं कर सकी। उन्होंने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस तरह कोरोना ने महज एक हफ्ते में पूरा परिवार उजाड़ दिया। परिवार में अब बालकिसन गर्ग के अलावा उनकी बड़ी बहू और पोते-पोतियां रह गए हैं।

सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला चिकित्सालय भेजा। यहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) विवेक सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मामले को लेकर जांच की जा रही है।

आपको बता दे, मध्यप्रदेश में बुधवार को 13 हजार 107 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 9,035 लोग रिकवर हुए और 75 की मौत हो गई। अब तक यहां 4.46 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.59 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। 4,788 मरीजों की जान चली गई। 82,268 मरीजों का इलाज चल रहा है।

बुधवार को इंदौर में 1781, भोपाल में 1709, जबलपुर में 789, ग्वालियर मे 1219 कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले। राज्‍य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अच्छी खबर है। प्रदेश भर में 9035 मरीज़ स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। इंदौर में 1024, भोपाल 1664, जबलपुर में 437, ग्वालियर में 502 मरीज़ स्वस्थ हुए।

ये भी पढ़े :

# MP News: रोजाना 100 से ज्यादा शवों का कोविड प्रोटोकॉल से हो रहा अंतिम संस्कार, लेकिन सरकारी आंकड़े कुछ और ही बयां कर रहे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com