MP News: रोजाना 100 से ज्यादा शवों का कोविड प्रोटोकॉल से हो रहा अंतिम संस्कार, लेकिन सरकारी आंकड़े कुछ और ही बयां कर रहे

By: Pinki Thu, 22 Apr 2021 11:04:09


MP News: रोजाना 100 से ज्यादा शवों का कोविड प्रोटोकॉल से हो रहा अंतिम संस्कार, लेकिन सरकारी आंकड़े कुछ और ही बयां कर रहे

मध्य प्रदेश मे कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 13 हजार 107 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं, 75 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई। प्रदेश की राजधानी में कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। हलाकि, सरकारी आंकड़े कुछ और ही बयां कर रहे है। लेकिन श्मशान घाटों और कब्रिस्तान पर लगी लंबी लाइन कुछ और तस्वीर बयां कर रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सरकार मौत के आंकड़ों को छुपाना चाहती है। न्यूज़ 18 की खबर की माने तो 21 अप्रैल को 138 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार हुआ। भदभदा विश्राम घाट में 92 और सुभाष विश्राम घाट में 33 शवों का अंतिम संस्कार हुआ। झदा कब्रिस्तान में 13 शवों को दफनाया गया। सरकारी आंकड़ों में कोरोना से 5 की मौत बताई गई है। 20 अप्रैल को 148 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार हुआ था।

यह आंकड़ा रोजाना शहर में कोरोना से मौत होने वाले शवों के अंतिम संस्कार के लिए तय किए गए। भदभदा, सुभाष विश्राम घाट और झदा कब्रिस्तान से आ रहे हैं।

ऐसे बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

- 15 अप्रैल को कोविड प्रोटोकॉल के तहत 112 शवों का अंतिम संस्कार किया गया।
- 16 अप्रैल को कोविड प्रोटोकॉल के तहत एक दिन में 118 शवों का अंतिम संस्कार किया गया।
- 17 अप्रैल के आंकड़ों के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल के तहत 92 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया था। सरकारी आंकड़ों में कोरोना से 3 मौतें बताई गई थी।
-18 अप्रैल को 112 शवों का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किया गया था। सबसे ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार भदभदा विश्राम घाट में किया गया था।
-19 अप्रैल को कोविड प्रोटोकॉल के तहत 123 शवों का अंतिम संस्कार किया गया।
-20 अप्रैल को 148 शवों का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार हुआ था।

ये भी पढ़े :

# विकराल हुई कोरोना महामारी! एक दिन में 21 सौ से ज्यादा मौतें; महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 568 लोगों ने तोड़ा दम

# Corona India Update: पहली बार एक दिन में करीब 3.16 लाख लोग हुए कोरोना संक्रमित, रिकॉर्ड 2101 मौतें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com