'लव यू जिंदगी' गाने पर झूमने वाली कोरोना पीड़ित लड़की हार गई जिंदगी की जंग...

By: Pinki Fri, 14 May 2021 10:41:06

'लव यू जिंदगी' गाने पर झूमने वाली कोरोना पीड़ित लड़की हार गई जिंदगी की जंग...

सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म डियर जिंदगी के गाने 'लव यू जिंदगी' पर झूमती कोरोना से पीड़ित एक लड़की का वीड‍ियो वायरल हुआ था, जिसे लोगों ने उम्मीद भरा बताया था। यह वीडियो इसी वजह से वायरल भी हुआ था कि गाने पर झूमती लड़की से लोगों को जिंदादिल रहने व कठिन परिस्थिति में भी उम्मीद न हारने की प्रेरणा मिल रही थी, लेकिन दुख की बात यह है कि मौत ने इस लड़की की जीने की उम्मीद छीन ली। कोरोना के आगे वह बेबस हो गई और दुनिया को छोड़ कर चली गई।

डॉ मोनिका लांगेह ने एक अस्पताल के कोविड इमरजेंसी वार्ड से 8 मई को 30 साल की एक कोरोना मरीज का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था। जिसमें कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद वो हौसलों से भरी हुई दिख रही थी।

डॉक्टर ने वीडियो शेयर करते समय बताया था 'वीडियो में दिख रही इस युवा लड़की को अस्‍पताल में आईसीयू बेड नहीं मिल पाया था, इसलिए वो कोविड इमरजेंसी वॉर्ड में पिछले 10 दिनों से एडमिट है। उसे NIV सपोर्ट पर रखा गया था, इसके अलावा उसे रेमडेसिविर और प्‍लाज्‍मा थेरेपी भी दी जा रही थी।' हालांकि बाद में उसे आईसीयू बेड मिल गया था। ट्विटर पर इस वीडियो को 11 लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे।

डॉक्टर मोनिका ने आगे लिखा कि इस लड़की में दृढ़ इच्छाशक्ति है। उसने मुझसे पूछा कि क्या वो यहां गाना चला सकती है। डॉक्टर ने शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म डियर जिंदगी से ‘लव यू जिंदगी’ गाना चला दिया। वीडियो में देख सकते हैं कि लड़की नाक में ऑक्सीजन मास्क लगाकर भी आराम से गाने की धुन पर झूम रही थी। वीडियो को शेयर करते हुए डॉ मोनिका ने लिखा था, ‘सीख: कभी उम्मीद नहीं खोना है।’

गुरुवार रात डॉ मोनिका लांगेह ने ट्विटर पर लिखा, 'बहुत दुखी हूं। हमने बहादुर लड़की को खो दिया। ओम शांति… परिवार और बच्चे के लिए प्रार्थना करें।'

वहीं भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने उसी वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'एक और दिल दहलाने वाली खबर। RIP बहादुर।' इसके बाद ट्विटर पर कई लोगों ने उसके निधन पर शोक जताया।

ये भी पढ़े :

# उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में बढ़ा ब्लैक फंगस का प्रकोप

# Corona India Update: देश में 24 घंटे में 3.43 लाख नए कोरोना केस, 4000 मौतें

# दिसंबर तक सबको लग जाएगी वैक्सीन, सरकार ने तैयार किया 216 करोड़ डोज का पूरा रोडमैप

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com