राजस्थान : किसानों को 7 एवं 8 जून को 111 शिविरों में मिलेंगे ऋण माफी प्रमाण-पत्र, 30 हजार किसान होंगे लाभान्वित
By: Priyanka Maheshwari Wed, 06 June 2018 10:12:46
जयपुर । प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता अभय कुमार ने बुधवार को बताया कि राज्य के 30 हजार से अधिक किसानों को 111 ऋण माफी शिविरों में 7 एवं 8 जून को फसली ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 7 जून को 64 एवं 8 जून को 47 ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि 7 जून को जयपुर जिले की दस, जैसलमेर एवं अजमेर जिले की पांच-पांच, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक एवं डूंगरपुर जिले की तीन-तीन, अलवर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, नागौर, पाली, सीकर, करौली एवं उदयपुर जिलों की दो-दो ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर ऋण माफी शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार धौलपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर एवं श्री गंगानगर जिले की एक-एक ग्राम सेवा सहकारी समिति पर ऋण माफी शिविर आयोजित होंगे।
अभय कुमार ने बताया कि 8 जून को अजमेर जिले की पांच, जैसलमेर जिले की चार, टोंक एवं डूंगरपुर की तीन, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौडगढ़, दौसा, कोटा, नागौर, पाली, उदयपुर एवं सीकर जिलों की दो-दो ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर ऋणमाफी शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार बाड़मेर, चुरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, जोधपुर व श्री गंगानगर जिलों की एक-एक ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर शिविरों में किसानों को ऋणमाफी प्रमाण पत्र वितरित किये जाएंगे।
प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर आयोजित हो रहे शिविरों की तैयारियां कर ली गई हैं। पात्र किसानों की सूचियां भी चस्पा हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि पात्र किसानों को प्रमाण-पत्र देने के साथ ही नये ऋण के लिये आवेदन भी लिया जा रहा है ताकि किसान को ऋण राशि भी जारी हो सके।