महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को शिवसेना के एक कार्यकर्ता ने फोन पर धमकी दी। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस धमकीभरे कॉल की ऑडियो क्लिप शेयर करते हुए तंज कसते हुए कहा, "क्या गजब की कॉमेडी चल रही है!"
इस ऑडियो में शख्स खुद को शिवसेना कार्यकर्ता बताते हुए कुणाल कामरा से कहता है, "जैसे स्टूडियो तोड़ा है, वैसे ही तुझे भी तोड़ेंगे। तू कहां पर है?" इसके जवाब में कुणाल कामरा कहते हैं, "मैं तमिलनाडु में हूं।" इस पर शिवसेना कार्यकर्ता जवाब देता है, "तमिलनाडु अभी कैसे पहुंचेगा भाई?"
इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने तंज कसा, "क्या गजब की कॉमेडी चल रही है!"
शिंदे सैनिक: तूने CM साहब के बारे में क्या बोला?
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) March 24, 2025
कुणाल: वो CM नहीं डिप्टी CM हैं
शिंदे सैनिक: किधर रहता है तू?
कुणाल: तमिलनाडु
शिंदे सैनिक: किधर आने का?
कुणाल: तमिलनाडु
शिवसैनिक: अभी तमिलनाडु कैसे पहुंचेगा भाई?
ग़ज़ब कॉमेडी चल रही है भाई 🤣😂🤣 pic.twitter.com/EccQkrIZ4a
11 शिवसैनिक गिरफ्तार
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के दफ्तर में तोड़फोड़ के मामले में खार पुलिस ने 11 शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया, जबकि शिवसेना युवा सेना के जनरल सेक्रेटरी राहुल कनाल को भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है। पुलिस ने सोमवार को राहुल कनाल को खार पुलिस स्टेशन बुलाया था, जहां से वह थोड़ी देर बाद बाहर निकल गए, लेकिन उन्हें फिर से सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
खार पुलिस ने इस मामले में कुल 19 लोगों को नामजद किया है, जबकि 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। तोड़फोड़ की इस घटना के बाद 11 शिवसैनिकों की गिरफ्तारी हुई, जिससे राजनीतिक बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला मान रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि कॉमेडी की भी अपनी सीमाएं होनी चाहिए।
कुणाल कामरा का विवादित जोक – क्या कहा था कॉमेडियन ने?
महाराष्ट्र की राजनीति और वहां के चुनावी समीकरणों पर कटाक्ष करते हुए स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने शो में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विभाजित गुटों का जिक्र किया। उन्होंने अपने मजाक में कहा कि इस पूरे ‘चलन’ की शुरुआत ‘एक आदमी’ ने की और उसके संदर्भ में ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया। कुणाल कामरा ने कहा, "जो महाराष्ट्र के चुनाव में हुआ है, उसे देखना पड़ेगा… पहले शिवसेना बीजेपी से बाहर आ गई, फिर शिवसेना शिवसेना से बाहर आ गई, फिर NCP NCP से बाहर आ गई… अब एक वोटर को 9 बटन दे दिए गए हैं, सब कन्फ्यूज हो गए हैं! लेकिन यह सब शुरू करने वाला एक ही व्यक्ति था… वो मुंबई के एक बहुत ही खास जिले से आता है – ठाणे!"
'मैं माफी नहीं मांगूंगा' – कुणाल कामरा का दो टूक जवाब
एकनाथ शिंदे पर विवादित कविता लिखने को लेकर बढ़ते विवाद के बीच स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बीती रात एक बयान जारी किया। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उन्होंने साफ कह दिया कि वह किसी भी हाल में माफी नहीं मांगेंगे। कुणाल ने लिखा, "मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैं इस भीड़ से नहीं डरता और न ही अपने बेड के नीचे छिपकर इसके शांत होने का इंतजार करूंगा। मैंने वही कहा जो मिस्टर अजीत पवार (पहले डिप्टी सीएम) ने श्री एकनाथ शिंदे (दूसरे डिप्टी सीएम) के बारे में कहा था।"
'हैबिटेट मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है'
कुणाल कामरा ने अपने स्टेटमेंट में अपने शूटिंग वेन्यू पर शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हंगामे और तोड़फोड़ की कड़ी आलोचना की। उन्होंने लिखा, "एंटरटेनमेंट वेन्यू केवल एक मंच है, जहां हर तरह के शो होते हैं। 'हैबिटेट' (या कोई अन्य जगह) मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है। किसी राजनीतिक दल के पास यह तय करने का अधिकार नहीं कि मैं क्या कहूं या करूं। एक कॉमेडियन के शब्दों पर किसी वेन्यू पर हमला करना उतना ही बेवकूफी भरा है, जितना टमाटर से लदे ट्रक को पलटना, सिर्फ इसलिए कि आपको परोसा गया बटर चिकन पसंद नहीं आया।"