काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने नमाज पढ़ने लगी महिला, पुलिस ने लिया हिरासत में

By: Priyanka Maheshwari Fri, 06 May 2022 3:31:35

काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने नमाज पढ़ने लगी महिला, पुलिस ने लिया हिरासत में

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अचानक मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने महिला नमाज पढ़ने लगी। काफी देर तक महिला नमाज पढ़ती रही। पुलिस कर्मियों ने काफी इंतज़ार के बाद जबरन महिला को उठाया। इसके साथ ही पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। इस दौरान किसी ने कोई विरोध नहीं किया। माहौल शांतिपूर्ण रहा। काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 के बाहर नमाज पढ़ रही मुस्लिम महिला का नाम आइसा बताया जा रहा है। वह वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसको थाना चौक पुलिस ने विश्वनाथ मंदिर के बाहर नमाज पढ़ने को लेकर हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि उपरोक्त महिला मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है।

kashi vishwanath temple,muslim woman namaz

गौरतलब है कि ज्ञानवापी मस्जिद में आज जुमे की नमाज अदा की जानी है। बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे हैं। ज्ञानवापी मस्जिद में भारी भीड़ होने के चलते नमाजी वापस लौटाए जा रहे हैं। दरअसल, काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद परिसर स्थित श्रृंगार गौरी सहित अन्य विग्रहों में दर्शन पूजन और सुरक्षा की मांग को लेकर एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आज मंदिर और मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश दिया है। दोपहर 3 बजे के बाद से कोर्ट कमिश्नर की अगुवाई में मंदिर और मस्जिद का सर्वे होगा और वीडियोग्राफी की जाएगी।

इस कार्यवाही में वादी हिंदू पक्ष से लगभग 15 लोग तो वहीं कोर्ट कमिश्नर की टीम के अलावा 3 फोटो और वीडियो ग्राफर भी मौजूद रहेंगे। प्रतिवादी मुस्लिम पक्ष से 5 वकील और अंजुमन इंतजामियां मसाजिद कमेटी से भी लोग रहेंगे। सर्वे की कार्रवाई को देखते हुए आज सुबह से ही काशी विश्वनाथ मंदिर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

काशी विश्वनाथ मंदिर के अंदर दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं या किसी भी व्यक्ति की सघन चेकिंग करके ही उसे अंदर प्रवेश दिया जा रहा है तो वही मस्जिद की सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही पैरामिलिट्री फोर्स के हवाले है। सर्वे की कार्रवाई का समय लगभग 3:00 बजे दोपहर में सुनिश्चित किया गया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com