राजस्थान की राजधानी जयपुर के रामनगरिया थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि शटरिंग डालते समय प्लेट स्लिप हो गई, जिससे छत भरभराकर ढह गई और उसके मलबे के नीचे 6 मजदूर दब गए।
हादसे की सूचना मिलते ही रामनगरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों और अन्य मजदूरों की मदद से मलबे में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला गया। इस दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।