राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह एलन कैरियर इंस्टीट्यूट (ALLEN Career Institute) के बाहर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि कोर्स पूरा होने से पहले ही इंस्टीट्यूट ने उनके शिक्षक को हटा दिया, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि उनकी कक्षाएं बाधित न हों और संस्थान जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करे। हालांकि, एलन प्रशासन ने उनकी इस मांग को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, जिससे नाराज छात्रों ने अपनी आवाज बुलंद की।
पुलिस पर भी उतरा छात्रों का गुस्सा
प्रदर्शन के दौरान छात्रों का गुस्सा पुलिस पर भी फूट पड़ा। जैसे ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी। नाराज छात्रों ने ‘पुलिस प्रशासन हाय-हाय’ के नारे लगाए, जिससे माहौल और गर्मा गया। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की और छात्रों को समझाने में जुटे रहे। इस बीच, कुछ छात्र केवल वहां खड़े रहकर मुस्कुराते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
'फैकल्टी वापस लाओ या फिर फीस लौटाओ!'
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि जिन शिक्षकों के नाम पर उन्होंने एडमिशन लिया था, उन्हें बीच सत्र में हटा दिया गया है। इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है और कोर्स अधूरा रह जाने का खतरा बना हुआ है। नाराज छात्रों की साफ मांग है—"या तो हटाए गए फैकल्टी को वापस बुलाया जाए या फिर हमारी फीस वापस की जाए।"