हिमाचल : सड़क किनारे लगे खम्बे से टकराने के बाद पलटी कार, हादसे में 5 युवकों की दर्दनाक मौत
By: Priyanka Maheshwari Sun, 11 Sept 2022 10:56:54
हिमाचल के ऊना में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में 5 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना सदर थाना ऊना के तहत कुठार कला हुई है। मृतकों की पहचान राजन जसवाल पुत्र कुलदीप जसवाल और अमल पुत्र नंद लाल दोनो निवासी सलोह, विशाल चौधरी उर्फ अमनदीप पुत्र वलदेव सिंह निवासी मजारा, सिमरन जीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल जिला रुपनगर पंजाब व अनूप सिंह पुत्र जनक राज निवासी झलेड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शनि-रविवार की मध्यरात्रि संतोषगढ़ से ऊना जा रही पंजाब नम्बर की कार कुठार पहुंचने पर सड़क किनारे लगे खम्बे टकराने के बाद खेतों में पलट गई। हादसे की सूचना पता लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कार को सीधा किया। इस हादसे में सलोह निवासी राजन जसवाल व अमल की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि घायल कार चालक विशाल चौधरी निवासी मजारा, सिमरन जीत सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल व अनूप सिंह निवासी झलेड़ा को ऊना अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई।