हिमाचल : अफगानिस्तान में फंसे युवक के परिजनों ने मुख्यमंत्री को फोन कर लगाई मदद की गुहार

By: Ankur Mon, 16 Aug 2021 6:04:54

हिमाचल : अफगानिस्तान में फंसे युवक के परिजनों ने मुख्यमंत्री को फोन कर लगाई मदद की गुहार

अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद हर जगह अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। तालिबान के खौफ के चलते ज्यादा से ज्यादा लोग देश छोड़ने की तैयारी में है। ऐसे में वहां फंसे भारतियों को भी सरकार द्वारा निकालने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। देश के कुछ लोग अफगानिस्तान में फंसे हुए थे जो कि सुरक्षित वापस आ गए हैं। हालांकि कुछ और लोग भी अभी वहां फंसे हुए। इन लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार प्रयास कर रही है।

हिमाचल प्रदेश का भी एक युवा अफगानिस्तान में फंसा हुआ हैं जिसके परिजनों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को फोन कर मदद की गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें एक फोन के माध्यम से यह जानकारी मिली है। युवक के परिजनों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि परिजनों से युवक के बारे में पूरी जानकारी मांगी गई है। इस संबंध में दूतावास से भी संपर्क किया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा युवक को जल्द ही अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।

अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद काबुल एयरपोर्ट पर भारी भीड़ हो गई है। फिलहाल एयरपोर्ट अमेरिकी सैनिकों के कंट्रोल में है। अफगानिस्तान से निकलने का सिर्फ एक रास्ता खुला है-काबुल एयरपोर्ट। ऐसे में एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जमा हो गई है। इस बीच टोलो न्यूज़ के हवाले से बताया गया है कि तालिबानी लड़ाकों ने एयरपोर्ट पर बिना हिजाब पहनी महिलाओं पर फायरिंग की। जिसके जवाब में अमेरिकी सैनिकों ने भी फायरिंग की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फायरिंग में 5 लोगों की मौत की खबर है।

ये भी पढ़े :

# पाकिस्तान से भेजे गए हथियारों की खेप को वापस लेने आए दोनों आतंकी चढ़े पंजाब पुलिस के हथ्ते

# उत्तरप्रदेश : महिला दरोगा को झांसे में लेकर बनाए शारीरिक संबंध और निकाल लिए खाते से 10 लाख रुपये

# उत्तरप्रदेश : अपने चार बच्चों को लेकर नहर में कूद गई मां, महिला और दो बच्चे सुरक्षित जबकि दो लापता

# उत्तराखंड : होटल के कमरे से नग्न अवस्था में मिला नोएडा की महिला पर्यटक का शव, जांच में जुटी पुलिस

# खाना पहुंचाने के बाद डिलीवरी बॉय की शर्मनाक हरकत! ग्राहक की कार पर किया पेशाब

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com