हिमाचल प्रदेश में बस ड्राइवर की सूझबूझ ने बचाई 30 लोगों की जान, खाई में लटकती बस से यूँ निकाला सवारियों को

By: Pinki Fri, 06 Aug 2021 10:32:39

 हिमाचल प्रदेश में बस ड्राइवर की सूझबूझ ने बचाई 30 लोगों की जान, खाई में लटकती बस से यूँ निकाला सवारियों को

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। बस ड्राइवर की सूझबूझ से 30 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से बच गई। दरअसल, शिलाई में बोहराद खड्ड के पास NH-707 पर एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खाई की तरफ गिरने लगी लेकिन बस ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए फौरन बस का ब्रेक लगा दिया। ड्राइवर ने बस के ब्रेक तब तक दबाकर रखे जब तक सारी सवारियां बस से उतर नहीं गईं। सवारियों के बस से उतरने के बाद सभी लोगों ने मिलकर बस के क्लीनर और ड्राइवर को भी बचा लिया।

यात्रियों ने बताया कि स्टेरिंग की रॉड टूटने की वजह से बस का बैलेंस बिगड़ गया था और कफोटा से करीब 10 किलोमीटर दूर बोराड़ के पास बस अचानक ही सड़क किनारे खाई की तरफ हवा में लटक गई। गनीमत यह रही कि बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। हवा में लटकने के बाद जरा सी भी लापरवाही 30 सवारियों की जान पर भारी पड़ सकती थी, लेकिन ड्राइवर की समझदारी के चलते एक बड़ा हादसा टल गया।

बस में सवार लोगों का कहना है कि चालक ने सूझबूझ और दिलेरी दिखाते हुए तेजी के साथ ब्रेक लगा दिए और जब तक आखिरी सवारी बस से नहीं उतर गई, तब तक ड्राइवर ब्रेक पर खड़ा रहा। जब सभी सवारियां उतर गई तो बस के टायर के नीचे ओट लगाकर सवारियों ने ड्राइवर को भी बस से उतार लिया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com