हिमाचल के कुल्लू में बड़ा हादसा, बस खाई में गिरी, स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत

By: Priyanka Maheshwari Mon, 04 July 2022 10:36:50

हिमाचल के कुल्लू में बड़ा हादसा, बस खाई में गिरी, स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत

हिमाचल के कुल्लू में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से प्राइवेट बस सैंज घाटी में गिर गई। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है। इनमें कुछ बच्चे भी थे जो स्कूल जा रहे थे। कुछ घायलों को निकाला गया है। बताया जा रहा है कि बस में 45 लोग सवार थे। कुल्लू में सैंज घाटी में सुबह 8 बजे हादसा हुआ।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बस कुल्लू से सैंज जा रही थी। इस बस में स्कूली बच्चे यात्रा कर रहे थे।

कुल्लू के सैंज घाटी में हुए इस बस हादसे पर सीएम जयराम ठाकुर ने दुख जताते हुए मृतकों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा और घायलों को 15-15 हजार रुपये की फौरी मदद देने की घोषणा की है। साथ ही सीएम ने हादसे की न्यायायिक जांच के आदेश हैं। सीएम जयराम ने कहा कि मृतकों के परिजनों के प्रति उनकी संवेदनाएं हैं और वह घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं

कुल्लू बस हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के कुल्लू में बहुत ही बड़ा हादसा हुआ है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उम्मीद है कि जल्द ही हादसे के घायल ठीक होंगे। स्थानीय प्रशानस पीड़ितों की मदद कर रहा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com