बर्फबारी के चलते अटल टनल पर फंसे 300 से ज्यादा पर्यटक, सड़कों पर बढ़ी फिसलन, लगा जाम

By: Priyanka Maheshwari Wed, 31 Jan 2024 8:10:29

बर्फबारी के चलते अटल टनल पर फंसे 300 से ज्यादा पर्यटक, सड़कों पर बढ़ी फिसलन, लगा जाम

हिमाचल प्रदेश में दो महीने के लंबे सूखे के बाद बुधवार को बर्फबारी और निचले इलाकों में जमकर बारिश हुई। भारी बर्फबारी के चलते अटल टनल के पास सैकड़ों गाड़ियां फंस गई हैं। सड़क पर फिसलन की वजह से लंबा जाम लग गया है। प्रशासन धीरे-धीरे गाड़ियों को निकालने की कोशिश कर रह है। दरअसल, बर्फबारी के पूर्वानुमान के चलते हजारों की संख्या में पर्यटक अलट टनल होते हुए लाहौल घाटी पहुंचे। दोपहर बाद बर्फबारी होते ही प्रशासन ने सभी पर्यटकों को मनाली की तरफ भेजना शुरू किया। भारी बर्फबारी के चलते टल टनल के साउथ पोर्टल की सड़क पर वाहन फिसलने लगे।

बताया जा रहा है कि करीब 50 वाहन और हिमाचल सड़क परिवहन निगम (HRTC) की एक बस एटीआर के साउथ पोर्टल (SP) के पास फंस गई थी, जिसमें करीब 300 पर्यटक यात्रा कर रहे थे। सभी पर्यटकों को एटीआर से निकाल लिया गया है।

मौसम विभाग ने जारी किया बर्फबारी का हाई अलर्ट

स्थानीय मौसम विभाग की माने तो हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में 30 जनवरी से 3 फरवरी तक भारी बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। कुल्लू जिले के एक अन्य सुरम्य पर्यटन स्थल मनाली और चंबा जिले के डलहौजी में मौसम की पहली बर्फबारी हुई।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com