गुजरात में फिर कोरोना ब्लास्ट, अहमदाबाद के इंस्टीट्यूट में मिले 24 मरीज

By: Priyanka Maheshwari Mon, 09 May 2022 08:08:50

गुजरात में फिर कोरोना ब्लास्ट, अहमदाबाद के इंस्टीट्यूट में मिले 24 मरीज

गुजरात में बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ है। अहमदाबाद में मौजूद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में कोविड के 24 मरीज मिले हैं वहीं 178 को क्वारंटाइन किया गया है। अहमदाबाद नगर निगम ने इस वजह से NID कैंपस को छोटा कंटेनमेंट जोन बना दिया है। NID के 2 छात्रों की स्थिति फिलहाल गंभीर है, वे हॉस्पिटल में भर्ती हैं। बता दे, इससे पहले पिछले महीने गांधीगनर के गुजरात नेशन लॉ यूनिवर्सिटी (GNLU) में 162 कोविड मरीज मिले थे। हालांकि, अब GNLU कोविड फ्री हो गई है।

गुजरात के साथ-साथ देश के दूसरे राज्य भी कोरोना के बढ़ते केसों से जूझ रहे हैं। देश में 7 मई को पिछले 24 घंटे में करीब 4000 कोरोना केस सामने आए थे। वहीं कल यानी 8 मई को 24 घंटे में 3451 कोविड मरीज मिले थे। गुजरात की बात करें तो राज्य में फिलहाल 147 कोविड केस एक्टिव हैं। वहीं 1590 ऐसे लोग हैं जो क्वारंटाइन में हैं। अबतक राज्य में 10,941 लोग कोरोना से मौत हो चुकी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com