गुजरात में कोरोना से 100 दिनों बाद पहली मौत, 5 साल की बच्ची ने तोड़ा दम
By: Priyanka Maheshwari Thu, 21 Apr 2022 10:47:28
गुजरात के जामनगर में कोरोना से 5 साल की बच्ची की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बच्ची की तबीयत खराब होने के बाद उसे जामनगर के गुरु गोबिंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्ची को कोरोना के हलके लक्षण थे। बच्ची की मौत के बाद उसके पिता को होम आइसोलेट किया गया है। वहीं बच्ची का सैंपल XE वैरिएंट जांच के लिए के गांधीनगर भेजा गया है। गुजरात में करीब 100 दिनों के बाद कोरोना से पहली मौत हुई है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं।
बता दें कि गुजरात में कोरोना के XE वैरिएंट का मरीज मिल चुका है। मार्च के दूसरे सप्ताह में कोरोना पॉजिटिव मिले मरीज में XE वैरिएंट की करीब एक महीने के बाद पुष्टि हुई थी। कोरोना पॉजिटिव होने के एक हफ्ते बाद तक उसकी स्थिति ठीक थी लेकिन एक महीने बाद आई रिपोर्ट में XE वैरिएंट की पुष्टि हुई थी।