ग्रेटर नोएडा: पालतू कुत्ते का आतंक, स्कूल जा रहे मासूम पर किया हमला
By: Priyanka Maheshwari Wed, 16 Nov 2022 1:12:47
ग्रेटर नोएडा में एक पालतू कुत्ते का आतंक देखने को मिला है। ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में एक पालतू कुत्ते ने स्कूल जा रहे बच्चे को निशाना बनाया है। ग्रेटर नोएडा के लॉ रेजिडेंसिया सोसाइटी में मंगलवार को एक पालतू कुत्ते ने मासूम पर हमला कर दिया और उसके हाथ को काट लिया, जिसमें वह बच्चा घायल हो गया। बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई, जब बच्चा स्कूल जाते वक्त लिफ्ट में था।
लॉ रेजिडेंसिया सोसाइटी का यह मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है। पालतू कुत्ते के हमले में घायल इस बच्चे को 4 इंजेक्शन लगे हैं। फिलहाल, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। यह घटना टावर 7 की लिफ्ट की है। इस घटना के बाद सोसाइटी वालों में डर का माहौल है और एक बार फिर कुत्ते के मालिकों के खिलाफ नाराजगी है।
बता दें कि बीते महीने नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में आवारा कुत्तों के हमले में 7 महीने के मासूम की मौत हो गई थी, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था और लोगों ने प्रदर्शन किया था। जिस समय ये घटना हुई थी, उस समय बच्चे के माता-पिता सोसाइटी में मजदूरी का काम कर रहे थे। अचानक तीन कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया था।