भोपाल : ठगों ने हूबहू बना डाली वन विभाग जैसी वेबसाइट, निकाली 500 पदों की भर्ती, साधा आवेदन करने वालों से संपर्क

By: Ankur Fri, 03 Sept 2021 1:43:53

भोपाल : ठगों ने हूबहू बना डाली वन विभाग जैसी वेबसाइट, निकाली 500 पदों की भर्ती, साधा आवेदन करने वालों से संपर्क

मध्यप्रदेश के भोपाल में जालसाजी का मामला सामने आया हैं जहां ठगों ने हूबहू वन विभाग जैसी वेबसाइट बना डाली और उसपर 500 पदों की भर्ती भी निकाल दी। इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया हैं। मामले में आशंका है कि आरोपियों ने फाॅर्म भरने वाले अभ्यार्थियों से पैसे ठगे होंगे। फॉर्म में भरे गए मोबाइल नंबर के आधार पर गैंग, छात्रों से संपर्क करते थे। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। वेबसाइट चंद्रपुर, महाराष्ट्र से संचालित की जा रही थी।

निरीक्षक अभिषेक सोनेकर ने बताया, चंद्रपुर, महाराष्ट्र निवासी आरोपी राजू लक्ष्मण केकात (30) और अमरदीप रामदास डोंगरे को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, जबकि मास्टर माइंट फरार हैं। दोनों आरोपी 10वीं पास हैं। इसकी शिकायत वन विभाग ने 31 मार्च 2021 में की थी। इसके बाद पुलिस ने वेबसाइट को डाउन भी करा दिया था। फर्जी वेबसाइट बनाने आरोपी राजू लक्ष्मण ने एयरटेल व जियो की सिम खरीद कर अमरदीप रामदास डोंगरे के माध्यम से फरार आरोपी को उपलब्ध कराया था। इसके लिए राजू ने 10 हजार रुपए अमरदीप से लिए थे। आरोपी राजू लक्ष्मण के खिलाफ रामनगर चंद्रपुर में 15 मामले दर्ज हैं। अधिकतर मामले धोखाधड़ी के हैं।

आरोपियों ने वन विभाग मप्र की आधिकारिक वेबसाइट https://mpforest.gov.in के यूजर इंटरफेस पर उपलब्ध कंटेंट को कॉपी कर फर्जी वेबसाइट http://mpforestgov.info/mpforest.gov.in/index.html बनाई थी। इसके बाद वेबसाइट से फॉरेस्ट रेंजर व वन रक्षक के लगभग 500 पदों की भर्ती विज्ञापन प्रकाशित किया।

ये भी पढ़े :

# मिली अंग्रेजों के जमाने की 'गुप्त सुरंग', लालकिले से दिल्ली विधानसभा तक बनी; जानें इसके बारे में सबकुछ

# मध्यप्रदेश : पुराने प्रतिबंधों के बीच जारी हुई गणेशोत्सव और ताजियों के लिए नई कोरोना गाइडलाइन, आइये जानें

# कोरोना ने एक बार फिर बढ़ाई मध्यप्रदेश की चिंता, अचानक आई नए संक्रमितो के आंकड़े में उछाल

# नागौर : डीजल के नाम पर चल रहा था अवैध केमिकल सप्लाई और बिक्री का कारोबार, पुलिस ने पकड़ा जखीरा

# सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर लेकर घर रवाना हुए परिजन, दो बजे होगा अंतिम संस्कार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com