हिमाचल : थाने में नहीं हुई मुर्गा चोरी की रिपोर्ट तो महिला ने लगाई सीएम हेल्पलाइन पर गुहार, तीन पर केस

By: Ankur Mon, 20 Sept 2021 10:25:20

हिमाचल : थाने में नहीं हुई मुर्गा चोरी की रिपोर्ट तो महिला ने लगाई सीएम हेल्पलाइन पर गुहार, तीन पर केस

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां ज्वालामुखी क्षेत्र में एक महिला की मुर्गी चोरी हो गई थी और जब वह रिपोर्ट लिखवाने थाणे गई तो वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद महिला ने सीएम हेल्पलाइन पर गुहार लगाईं जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी जीत सिंह ने बताया कि महिला ने पहले शिकायत पंचायत प्रधान को दी थी। उसके बाद थाना में शिकायत पहुंची। फिर ज्वालामुखी पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया था। महिला ने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत कर दी थी।

जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी क्षेत्र के सुंधगल गांव की रत्नी देवी की ओर से सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है। दरअसल, रत्नी देवी का निजी पोल्ट्री फार्म है। बीते 11 सितंबर को रत्नी देवी के पोल्ट्री फार्म से मुर्गा चोरी हो गया था। इस पर महिला ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दी और बताया कि तीन लोगों ने मुर्गा चोरी किया है और आगे भी वे चोरी कर सकते हैं। इसलिए उनके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया जाए लेकिन पुलिस ने इस मामले को हल्के में लिया और शिकायत दर्ज नहीं की। इस पर खफा महिला ने सीएम हेल्पलाइन पर कॉल कर मामले की पूरी सूचना दी। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के निर्देश पर स्थानीय पुलिस को इस मामले पर कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है।

ये भी पढ़े :

# मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में शख्स ने उठाई ऐसी मांग कि सभी हंसने लगे

# बिहार : तेजस्वी यादव सहित छह पर लगा पांच करोड़ लेकर भी लोकसभा चुनाव का टिकट ना देने का आरोप

# झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर तेजस्वी यादव ने की मुलाकात, दोबारा सत्ता में नहीं आएगी भाजपा

# उत्तराखंड : 11 नए संक्रमितो के मुकाबले 17 हुए रिकवर, 0.07 प्रतिशत दर्ज की गई संक्रमण दर

# गोरखपुर : शादी के एक ही महीने बाद प्रेमी संग रचाया विवाह, दूसरे पति पर लगाए शारीरिक शोषण के आरोप

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com