दौसा के महवा थाना क्षेत्र में 15 फरवरी को हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने 24 फरवरी को खुलासा कर दिया। डीएसपी मनोहर लाल मीणा ने बताया कि जलदाय विभाग में कार्यरत आरोपी ने अपनी ही पत्नी की हत्या की थी। आरोपी अपने घर में नाबालिग भतीजी से छेड़छाड़ करता था, जिसका पत्नी विरोध करती थी। विरोध बढ़ने पर आरोपी ने पत्नी के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर उसकी हत्या कर दी और फिर शव को चुपचाप श्मशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
पत्नी करती थी छेड़छाड़ का विरोध
डीएसपी मीणा के अनुसार, आरोपी की नाबालिग भतीजी से छेड़छाड़ की आदत थी, जिसका उसकी पत्नी लगातार विरोध कर रही थी। 15 फरवरी को जब उसने फिर से भतीजी को परेशान किया, तो पत्नी ने कड़ा विरोध किया। इस पर गुस्से में आकर आरोपी ने लोहे की रॉड से सिर पर वार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
बिना सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार
हत्या के बाद आरोपी ने बिना किसी को बताए शव को एंबुलेंस से श्मशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। यहां तक कि अपने बच्चों को भी इस बारे में सूचना नहीं दी। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हत्या में कोई और भी शामिल था या नहीं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।