IND VS ENG T20: कोरोना का डर, खाली स्टेडियम में होंगे भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज के बाकी 3 मैच

By: Pinki Tue, 16 Mar 2021 08:34:34

IND VS ENG T20: कोरोना का डर, खाली स्टेडियम में होंगे भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज के बाकी 3 मैच

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में होने वाला टी20 मैच स्टेडियम में बिना दर्शकों के होगा। मतलब अब भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले अगले तीन टी20 मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने इसका ऐलान किया है और साथ ही उन्होंने सभी क्रिकेट फैंस के टिकटों के पैसे लौटाने की बात कही है। बता दें अहमदाबाद के 8 इलाकों में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आए हैं जिसके बाद नगर निगम ने बड़े फैसले लिये हैं। बता दे, भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। इसके बाद 18 और 20 मार्च को चौथा और पांचवां टी20 अहमदाबाद में ही होगा।

नगर निगम ने 8 हॉट स्पॉट इलाकों में सभी मॉल, रेस्तरां, होटल, क्लब हाउस और पान की दुकानें रात 10 बजे के बाद बंद करने के आदेश जारी किये हैं। सोमवार को गुजरात में कोरोना के 890 नए मामले सामने आए। अहमदाबाद में कुल 207 लोगों को कोरोना हुआ। अहमदाबाद के जोधपुर, साउथ भोपाल, मणिनगर, बोदकदेव, घाटलोदिया, नवरानगुरा, गोटा और दाटलेज इलाकों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है। यही देखते हुए गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने खाली स्टेडियम में मैच आयोजित करने की बात कही है।

आकाश चोपड़ा ने फैसले को बताया सही

खाली स्टेडियम में बचे हुए तीन टी20 मैच कराने के गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के फैसले को पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सही बताया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'सही फैसला, खासकर तब जब लोग सोच रहे हैं कि कोरोना बीती हुई बातें हैं।'

खाली मैदान में होगा वनडे मैच

आपको बता दें पुणे में भी कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं और वहां भी खाली स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होगा। वनडे सीरीज का पहला मैच 23 मार्च को होगा। 26 मार्च को दूसरा और 28 मार्च को तीसरा वनडे मुकाबला होगा।

ये भी पढ़े :

# Coronavirus: पंजाब में बोर्ड परीक्षाएं टली, नागपुर में लॉकडाउन, इंदौर और भोपाल में लग सकता है नाइट कर्फ्यू

# कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच PM मोदी ने फि‍र बुलाई बैठक; केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - लोगों की लापरवाही से बढ़ रहे केस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com