अमेरिका / शुक्रवार को न्यूयॉर्क में सबसे कम मौतें, 422 लोगों की गई जान
By: Priyanka Maheshwari Sat, 25 Apr 2020 09:42:58
दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक 28 लाख 30 हजार 883 संक्रमित हैं। एक लाख 97 हजार 243 की मौत हो चुकी है। वहीं सात लाख 98 हजार 605 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। अमेरिका में 24 घंटे में 1951 लोगों की मौत हुई है और 38 हजार 764 केस मिले हैं। यहां अब तक 52 हजार 185 की जान जा चुकी है।
न्यूयॉर्क में शुक्रवार को सबसे कम मौतें
अमेरिका में सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क शहर में शुक्रवार को सबसे कम मौतें हुई हैं। सरकार ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में 422 मौतें हुई हैं जो कि 31 मार्च को हुई मौतों के बाद सबसे कम है। उस दिन कोरोना से 391 लोगों की जान गई थी। गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में मामले अभी भी अकल्पनिय स्तर पर हैं। हालांकि, संक्रमण कुछ कम हुआ है। लेकिन अभी यह विनाशकारी है। धीरे-धीरे मरीजों की संख्या कम हो रही है। अब तक न्यूयॉर्क में 16000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। न्यूयॉर्क के गर्वनर एंड्रू कोमो अपनी प्रेस ब्रीफ़िंग में कहा कि यह अब भी अकल्पनीय स्तर पर है। हालांकि किसी तरह यह कुछ कम हुआ है लेकिन अभी यह विनाशकारी है। कोमो ने बताया कि राज्य में धीरे-धीरे मरीज़ों की संख्या कम हो रही है। अस्पताल में आए नए मरीज़ों की संख्या क़रीब 1300 है। यहाँ उम्मीद की कुछ किरण नज़र आई है लेकिन गर्वनर का कहना है कि अगर हम जल्दबाजी में सोशल डिस्टेंसिंग की पाबंदियों में कोई छूट देते हैं तो इस पर पानी फिर जाएगा।