महाराष्‍ट्र में कोरोना का कहर जारी! एक दिन में रिकॉर्ड 773 मरीजों की मौत, 66,836 नए मामले

By: Pinki Fri, 23 Apr 2021 10:16:34

महाराष्‍ट्र में कोरोना का कहर जारी! एक दिन में रिकॉर्ड 773 मरीजों की मौत, 66,836 नए मामले

महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण के चलते शुक्रवार को 773 लोगों की मौत हो गई। यह आंकड़ा एक दिन में मौतों की सर्वाधिक संख्‍या है। वहीं, इस दौरान 66,836 से ज्‍यादा केस भी सामने आए। आज राहत भरी बात यह रही कि इस दौरान 74,045 मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर भी लौटे हैं। इसके साथ ही राज्‍य में 6,91,851 सक्रिय मामले हैं। जबकि कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 41,61,676 हो गई है। 34,04,792 लोग रिकवर हो चुके हैं और 63,252 मरीजों की जान जा चुकी है। अगर मुंबई की बात करें तो यहां एक दिन में 7,221 नए केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 72 मरीजों की मौत भी हो गई है। हालांकि इस अवधि में 9,541 मरीज स्‍वस्‍थ भी हुए हैं। मुंबई में संक्रमण के 81,538 सक्रिय मामले हैं।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शुक्रवार को यहां घोषणा की कि उसने कोविड-19 महामारी के बीच ऑक्सीजन की आपूर्ति के कारण किसी भी आकस्मिक स्थिति को रोकने के लिए एक प्रक्रिया तय की है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, बीएमसी ने नगर के सभी अस्पतालों और नागरिक प्रशासन के विभिन्न विभागों को दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है। नयी प्रक्रिया के अनुसार, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिक विभागों के मुख्य इंजीनियर वार्ड-वार सभी निजी कोविड अस्पतालों, उनके ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं और उनके पास मौजूद सिलेंडर के बारे में आंकड़े एकत्र करेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह जानकारी बीएमसी के वार्ड नियंत्रण और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) को दी जाएगी। इसमें कहा गया है कि अस्पतालों को कम से कम 24 घंटे पहले या उनके समझौते के अनुसार ऑक्सीजन की मांग दर्ज करानी होगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगर 16 घंटे के भीतर ऑक्सीजन की आपूर्ति उपलब्ध नहीं हुयी तो अस्पतालों को वार्ड नियंत्रण कक्षों को सूचित करना होगा।

वैक्सीन की रेट को लेकर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष में रार

इधर, सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड के दाम को लेकर महाराष्ट्र के सत्ता पक्ष एवं विपक्ष में रार छिड़ गई है। केंद्र सरकार के लिए कोविशील्ड के दाम कम व राज्यों के लिए ज्यादा रखे जाने पर राकांपा व कांग्रेस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने सवाल उठाया है कि सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा उत्पादित कोविशील्ड वैक्सीन केंद्र सरकार को 150 रुपये में, जबकि राज्य सरकारों को 400 रुपये में क्यों दी जा रही है? खुले बाजार में इसकी कीमत 600 रुपये प्रति खुराक निर्धारित की गई है।

मलिक ने पूछा है कि इन तीनों दरों में इतना फर्क क्यों है? अलग-अलग ग्राहकों के लिए अलग-अलग दाम क्यों हैं? इसका उत्तर सीरम को देना चाहिए। हालांकि सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने अपने बयान में तीन विदेशी वैक्सीनों के दाम भी बताए हैं, जो भारत में खुले बाजार के लिए दी जानेवाली कोविशील्ड की तुलना में अधिक ही हैं। इनमें अमेरिकी वैक्सीन की कीमत 1500 रुपये व रूस की वैक्सीन की कीमत 750 रुपये बताई गई है।

राहुल गांधी ने कसा तंज

पूनावाला द्वारा जारी इस बयान पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्वीट में इस बयान को नत्थी करते हुए लिखा है कि आपदा देश की, अवसर मोदी मित्रों का, अन्याय केंद्र सरकार का। राहुल के इस बयान का जवाब देते हुए महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल ने कहा है कि कोरोना ने शायद राहुल गांधी के दिमाग पर असर डाला है। इसीलिए वह अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com