Covid 19 India: फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटे में बढ़ गए 40% मरीज
By: Priyanka Maheshwari Wed, 08 June 2022 10:56:06
कोरोना के मामले फिर एक बार बढ़ने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 5233 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि, एक दिन पहले 3741 मामले दर्ज किए गए थे। यह नंबर मंगलवार के मुकाबले 40.9% ज्यादा है। कोरोना की वजह से 7 और मरीजों की मौत भी हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या 5,24,715 पहुंच गई है। फिलहाल भारत में कोरोना के एक्टिव केस 28,857 हैं। पिछले 24 घंटे में 1881 एक्टिव केस बढ़ गए हैं।
बीते दिन सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में मिले। यहां, 1881 नए कोरोना मरीज मिले। इसके बाद केरल में 1494, दिल्ली में 450, कर्नाटक में 348 और हरियाणा में 227 मरीज मिले। आज आए कुल नए केसों में से 84.08% इन ही राज्यों से हैं। कुल नए केसों में सिर्फ महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 35.94% है।
कोविड की रोकथाम के लिए कोरोना वैक्सीन पर जोर है। बीते 24 घंटे में देश में 14 लाख 94 हजार से ज्यादा वैक्सीन लगी हैं। अबतक देश में 194 करोड़ से ज्यादा (1,94,43,26,416) कोविड टीके लग चुके हैं।
जहां तक टेस्टिंग की बात है, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,13,361 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,35,22,623 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।