न्यूज़
Yogi Adityanath Tejashwi Yadav Donald Trump Narendra Modi Rahul Gandhi

देश में थमी कोरोना की रफ्तार!, 62 दिन में पहली बार ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमितों से ज्यादा

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ थमी है। सोमवार को 3 लाख 29 हजार 379 नए संक्रमितों की पहचान हुई, लेकिन 3.55 लाख संक्रमित ठीक हो गए।

Posts by : Priyanka Maheshwari | Updated on: Tue, 11 May 2021 09:40:41

देश में थमी कोरोना की रफ्तार!, 62 दिन में पहली बार ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमितों से ज्यादा

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ थमी है। सोमवार को 3 लाख 29 हजार 379 नए संक्रमितों की पहचान हुई, लेकिन 3.55 लाख संक्रमित ठीक हो गए। डिस्चार्ज होने वालों में महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और दिल्ली के 74% मरीज है। 62 दिन बाद ऐसा हुआ जब नए मरीजों से ज्यादा मरीजों ने महामारी को मात दी। इससे पहले 9 मार्च को 17,873 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी और 20,643 लोग ठीक हुए थे।

पिछले 24 घंटे में 3,877 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई। इसके साथ ही देश में अब तक कोविड-19 टीके की 17.26 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के 5,18,479 लाभार्थियों को सोमवार को पहली खुराक मिली, जिससे टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के शुरू होने के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीका लगवाने वाले इस श्रेणी के लोगों की संख्या बढ़कर 25,52,843 हो गई।

इस आयुवर्ग में अबतक महाराष्ट्र के 5,10,347, राजस्थान के 4,11,002, दिल्ली के 3,66,309, गुजरात के 3,23,601 और हरियाणा के 2,93,716, बिहार के 1,77,885, उत्तर प्रदेश के 1,66,814 और असम के 1,06,538 लोगों ने टीका लगवाया है।

मंत्रालय ने कहा कि अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक दी गई कोविड-19 टीके की खुराकों की कुल संख्या बढ़कर 17,26,33,761 हो गई है।

इसके अलावा, 45 से 60 वर्ष के बीच के 5,54,97,658 और 71,73,939 लाभार्थियों को क्रमशः पहली और दूसरी खुराक दी गई है, जबकि 60 साल से अधिक के 5,38,00,706 और 1,56,39,381 लाभार्थियों ने पहली और दूसरी खुराक ली है।

मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के 115वें दिन (10 मई, 2021) को कुल 24,30,017 टीके लगाए गए, जिनमें 10,47,092 पहली खुराक और 13,82,925 दूसरी खुराक शामिल हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि भारत में सबसे तेज टीकाकरण हो रहा है। भारत में 114 दिनों में 17 करोड़ कोविड वैक्सीन के डोज लगाए गए, जबकि अमेरिका ने इसे 115 दिन में पूरा किया और चीन को इसमें 119 दिन लगे थे।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में सोमवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 30 करोड़ 56 लाख 187 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें से 18 लाख 50 हजार 110 सैंपल बीते दिन टेस्ट किए गए।

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे कम 37,236 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51.38 लाख हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में 549 रोगियों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 76,398 तक पहुंच गई है। विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में 31 मार्च को 39,544 नए मामले सामने आए थे। दूसरी तरफ महाराष्ट्र में सोमवार को 61,607 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 44.69 लाख हो गई है। राज्य में फिलहाल 5.90 लाख मरीज उपचाराधीन हैं।

उत्तर प्रदेश
में सोमवार को 21,277 लोग संक्रमित पाए गए। 29,709 लोग ठीक हुए और 278 लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 15.24 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 12.83 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 15,742 मरीजों ने दम तोड़ दिया। यहां 2.25 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। पिछले कई दिनों से कोरोना के ताजा मामलों में गिरावट देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान 12,651 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 319 लोगों की मौत हुई है।

सोमवार को 28 दिनों के बाद 13,000 से कम सामने आए हैं। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि दिल्ली में 25 दिनों के बाद पॉजिटिविटी रेट 20% से नीचे आया है। आखिरी बार 14 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट 15.92% था, जोकि अगले दिन 15 अप्रैल को बढ़कर 20.22% से ऊपर निकल गया था। दिल्ली में फ़िलहाल 85 हजार 258 एक्टिव मरीज है जिनका इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना से 13306 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 12.31 लाख पर पहुंच गई है। वहीं, अभी तक कोविड के 13.36 लाख मामले सामने आ चुके हैं और 19 हजार 663 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस समय राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या 54256 है। दिल्ली में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है।

राजधानी में इस समय लॉकडाउन लगा हुआ है। बीते दिन जारी लॉकडाउन को 17 मई सुबह तक के लिए बढ़ा दिया गया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करके कहा कि इस दौरान कोविड के प्रसार को रोकने के लिए मेट्रो ट्रेन सेवाएं निलंबित रहेंगी और सार्वजनिक स्थानों पर विवाह समारोह पर भी रोक रहेगी। अब विवाह केवल घर या अदालत में ही हो सकेंगे और इसमें 20 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं होंगे।

झारखंड में 97 मरीजों की हुई मौत

झारखंड में सोमवार को 4169 लोगों के संक्रमित होने की सूचना है जबकि इससे पूर्व रविवार को कुल 6112 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या में रिकार्ड 31.2% की कमी दर्ज की गयी और पिछले दिन की कुल 141 मौतों की तुलना में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 97 लोगों की मौत हुई।

राज्य में पिछले 24 घंटों में रविवार की तुलना में लगभग 18 प्रतिशत कम नमूनों की जांच की गयी। इस दौरान राज्य में रविवार के 45658 नमूनों की तुलना में कुल 37676 ही नमूनों की जांच कमी गयी।

राज्य में कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 286343 हो गयी है जिनमें अबतक 3853 मरीज जान गंवा चुके हैं। राज्य में 223684 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 58806 मरीज उपचाररत हैं।

पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 37676 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 4169 संक्रमित पाये गये। पिछले चैबीस घंटों में रांची में 779 ,पूर्वी सिंहभूम में 562 और देवघर में 280 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये। इसी प्रकार अकेले राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 43 लोगों की मौत हो गयी। पूर्वी सिंहभूम में 11, धनबाद में छह एवं बोकारो में पांच लोगों की मौत इस संक्रमण से हो गयी।

छत्तीसगढ़ में 1.25 लाख मरीजों का चल रहा इलाज

छत्तीसगढ़ में सोमवार को 11,867 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 13,138 लोग ठीक हुए और 172 की मौत हो गई। अब तक राज्य में 8.63 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 7.27 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,742 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1.25 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में रायपुर जिले से 871, दुर्ग से 674, राजनांदगांव से 294, बालोद से 264, बेमेतरा से 178, कबीरधाम से 296, धमतरी से 229, बलौदाबाजार से 694, महासमुंद से 354, गरियाबंद से 168, बिलासपुर से 531, रायगढ़ से 821, कोरबा से 815, जांजगीर चांपा से 927, मुंगेली से 515, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 260, सरगुजा से 535, कोरिया से 618, सूरजपुर से 690, बलरामपुर से 561, जशपुर से 607, बस्तर से 130, कोंडागांव से 180, दंतेवाड़ा से 90, सुकमा से 52, कांकेर से 447, नारायणपुर से 35, बीजापुर से 30 और अन्य राज्य से एक नया मामला सामने आया।

राज्य में वायरस से संक्रमित 10,742 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,50,097 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 2836 लोगों की मौत हुई है।

गुजरात में सोमवार को 11,592 लोग संक्रमित मिले। 14,931 लोग ठीक हुए और 117 की मौत हो गई। अब तक 6.92 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 5.47 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 8,511 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1.36 लाख मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

मध्यप्रदेश में सोमवार को 9,715 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 7,324 लोग ठीक हुए और 81 की मौत हो गई। अब तक 6।81 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 5.63 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 6,501 लोगों की मौत हो चुकी है। 1.11 लाख मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

बिहार में 75 मरीजों की हुई मौत

बिहार में सोमवार को 10174 नए मामले सामने आए। इस दौरान 75 और व्यक्ति की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में 22, मुजफ्फरपुर नालंदा में 9-9, पश्चिम चंपारण में पांच, दरभंगा एवं नवादा में 4-4, मुंगेर में 3, भागलपुर, गया, कटिहार, मधुबनी, पूर्वी चंपारण एवं वैशाली में 2-2 तथा अररिया, जहानाबाद, खगड़िया, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर एवं सीतामढ़ी में 1-1 मरीज की मौत हो गयी। अबतक 3357 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

सोमवार को प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 1745 प्रकाश में आए हैं । उसके अलावा अररिया में 247, अरवल में 121, औरंगाबाद में 226, बांका में 82, बेगूसराय में 435, भागलपुर में 205, भोजपुर में 71, बक्सर में 81, दरभंगा में 154, पूर्वी चंपारण में 478, गया में 236, गोपालगंज में 541, जमुई में 162, जहानाबाद में 108, कटिहार में 706, खगड़िया में 286, किशनगंज में 83, लखीसराय में 95, मधेपुरा में 178, मधुबनी में 175, मुंगेर में 304, मुजफ्फरपुर में 293, नालंदा में 95, नवादा में 75, पूर्णिया में 313, रोहतास में 141, सहरसा में 283, समस्तीपुर में 463, सारण में 333, शेखपुरा में 96, शिवहर में 62, सीतामढ़ी में 77, सिवान में 242, सुपौल में 221, वैशाली में 417 तथा पश्चिम चंपारण में 289 नये मरीजों का पता चला है।

बिहार में इस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या 601650 पहुंच गयी है । उनमें से 493189 मरीज ठीक हुए जिनमें पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए 15800 मरीज भी शामिल हैं।

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 100112 सैम्पल की जांच की गयी जबकि अबतक प्रदेश में 27411255 नमूनों की जांच की गयी है । बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के 105103 मरीज उपचाररत हैं । मरीजों के स्वस्थ होने की दर 81.97% है।

उत्तर प्रदेश में 29,709 मरीज हुए ठीक

उत्तर प्रदेश में सोमवार को 21,331 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं वहीं, 29,709 मरीज कोरोना संक्रमण से जंग जीत कर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। हालाकि, इस दौरान 278 मरीजों की मौत भी हुई है। इससे पहले दिन यानि 9 मई को 23,333 नए मामले सामने आए थे, वहीं 34,636 लोग डिस्चार्ज हुए और 296 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 8 मई को 26847 नए संक्रमित थे और 298 लोगों की जान गई थी। 8 मई के मुकाबले 9 मई को 3514 केस कम हुए और वहीं 10 मई को 21,331 केस आये है जो एक दिन पहले से 2 हजार कम हैं।

प्रदेश में सोमवार से 18 से 45 साल के लोगों का वैक्सीनेशन 18 जनपदों में विस्तारित कर दिया गया है। इससे पहले यह 7 जनपदों में चल रहा था। अब तक 1,09,39,775 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। वहीं 27,85,013 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है।

अपर मुख्‍य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने दावा किया कि संक्रमित होने वालों की अपेक्षा उपचारित होकर घर जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 21,331 नये संक्रमितों के सापेक्ष 29,709 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं ।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 12.83 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्‍य में इस समय 2.25 लाख मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें पृथकवास में 1.66 लाख लोग हैं और बाकी सरकारी एवं निजी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं पिछले 24 घंटों में, राज्य में 2.19 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है, जबकि अब तक राज्य में 4.31 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है ।

सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य की राजधानी लखनऊ में लगातार संक्रमितों की संख्या घट रही है और पिछले 24 घंटे में 1,274 नये संक्रमित पाए गए और 26 मरीजों की मौत हुई है। हालांकि इस अवधि में राज्‍य में सर्वाधिक नये मरीज मेरठ में पाये गये जिनकी संख्या 2,269 दर्ज की गई है।

गोरखपुर में 1,031, गौतमबुद्धनगर में 1,026 मरीज मिले और बाकी जिलों में इसकी संख्या एक हजार से नीचे हो गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक कानपुर नगर में 30 संक्रमितों की मौत हुई है। इसके अलावा झांसी में 16, आजमगढ़ में 15, हरदोई और गोंडा में 12-12 तथा गौतम बुद्ध नगर में 10 और मरीजों की मौत हो गई।

राज्य
View More

Shorts see more

गर्मियों में खीरे को अपनी डाइट में ऐसे करें शामिल, सेहत के लिए होगा फायदेमंद

गर्मियों में खीरे को अपनी डाइट में ऐसे करें शामिल, सेहत के लिए होगा फायदेमंद

  • खीरा शरीर को हाइड्रेट करता है और जल संतुलन बनाए रखता है
  • गर्मियों में खीरा शरीर को ठंडा रखता है
  • खीरा त्वचा के निखार के लिए भी फायदेमंद है
read more

ताजा खबरें
View More

ED ने बंगाल पुलिस और प्रशासन पर सबूत छीनने का लगाया आरोप, कोलकाता में हाईवोल्टेज ड्रामा जारी
ED ने बंगाल पुलिस और प्रशासन पर सबूत छीनने का लगाया आरोप, कोलकाता में हाईवोल्टेज ड्रामा जारी
तेल सौदे की आड़ में ट्रंप की मनमानी, वेनेजुएला पर अमेरिकी शर्तों का शिकंजा और कसा
तेल सौदे की आड़ में ट्रंप की मनमानी, वेनेजुएला पर अमेरिकी शर्तों का शिकंजा और कसा
1 फरवरी को ही आएगा केंद्रीय बजट, रविवार होने के बावजूद सरकार तारीख बदलने के मूड में नहीं
1 फरवरी को ही आएगा केंद्रीय बजट, रविवार होने के बावजूद सरकार तारीख बदलने के मूड में नहीं
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर, पारा 5 डिग्री तक लुढ़कने के आसार; यूपी-दिल्ली से बिहार तक अलर्ट
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर, पारा 5 डिग्री तक लुढ़कने के आसार; यूपी-दिल्ली से बिहार तक अलर्ट
लखनऊ से अयोध्या तक ठंड का प्रचंड प्रहार, 25 जिलों में कोल्ड-डे घोषित; जानिए आपके शहर का ताजा हाल
लखनऊ से अयोध्या तक ठंड का प्रचंड प्रहार, 25 जिलों में कोल्ड-डे घोषित; जानिए आपके शहर का ताजा हाल
वेनेजुएला के बाद अब भारत-चीन अमेरिका के निशाने पर, 500% टैरिफ वाले विधेयक को ट्रंप की हरी झंडी
वेनेजुएला के बाद अब भारत-चीन अमेरिका के निशाने पर, 500% टैरिफ वाले विधेयक को ट्रंप की हरी झंडी
Galaxy S26 सीरीज के आने से पहले Galaxy S25 Ultra हुआ सस्ता, भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का सुनहरा मौका
Galaxy S26 सीरीज के आने से पहले Galaxy S25 Ultra हुआ सस्ता, भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का सुनहरा मौका
वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द, लेकिन संघर्ष जारी; हिंदू संगठनों की नई मांग – श्राइन बोर्ड के संविधान में संशोधन
वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द, लेकिन संघर्ष जारी; हिंदू संगठनों की नई मांग – श्राइन बोर्ड के संविधान में संशोधन
UP में वोटर कटौती का असर: सपा से ज्यादा BJP को चोट! 2027 को लेकर बढ़ी सियासी बेचैनी
UP में वोटर कटौती का असर: सपा से ज्यादा BJP को चोट! 2027 को लेकर बढ़ी सियासी बेचैनी
सभी को हैरान करने आ रही है Samsung Galaxy S26 सीरीज, लॉन्च डेट से उठा पर्दा; जानिए कब होगी एंट्री
सभी को हैरान करने आ रही है Samsung Galaxy S26 सीरीज, लॉन्च डेट से उठा पर्दा; जानिए कब होगी एंट्री
‘शूटिंग से घर लौटे तो…’ राम कपूर-साक्षी तंवर के इंटीमेट सीन पर गौतमी कपूर का ऐसा था रिएक्शन
‘शूटिंग से घर लौटे तो…’ राम कपूर-साक्षी तंवर के इंटीमेट सीन पर गौतमी कपूर का ऐसा था रिएक्शन
ज्यादा ऊंचाई पर ट्रैवलिंग से क्यों बिगड़ने लगता है पेट? जानिए इसके पीछे की असली वजह
ज्यादा ऊंचाई पर ट्रैवलिंग से क्यों बिगड़ने लगता है पेट? जानिए इसके पीछे की असली वजह
Border 2 की तैयारी में इस अभिनेता ने झेला असली दर्द, 40 दिनों तक जवानों के साथ किया फील्ड शूट
Border 2 की तैयारी में इस अभिनेता ने झेला असली दर्द, 40 दिनों तक जवानों के साथ किया फील्ड शूट
घरों में इंसानों की तरह काम करेंगे रोबोट, CES 2026 में दिखे चौंकाने वाले मॉडल्स; फीचर्स कर देंगे हैरान
घरों में इंसानों की तरह काम करेंगे रोबोट, CES 2026 में दिखे चौंकाने वाले मॉडल्स; फीचर्स कर देंगे हैरान