दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया नकली पायलट, फर्जीवाड़ा करने के पीछे बताई ये वजह
By: Priyanka Maheshwari Wed, 20 Nov 2019 08:30:55
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार शाम को इंदिरा गांधी अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक नकली पायलट को गिरफ्तार किया है। एयरलाइंस के सुरक्षा अधिकारी ने शिकायत दी कि एक शख्स एयरपोर्ट पर उनके पायलट की ड्रेस पहन कर घूम रहा है। उसने बकायदा नेम प्लेट लगा रखी थी उस पर राजन महबूबानी नाम लिखा था और उसके पास से जाली आई कार्ड भी मिला है। एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी ने भी पुलिस को बताया कि जांच करने पर इस नाम का कोई भी पायलट एयरलाइंस में नहीं मिला है।
पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने पर उन्होंने केस दर्ज कर जांच शुरु की तो पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो पहले इस तरह से पायलट की ड्रेस पहन कर 15 बार यात्रा कर चुका है और उन सभी सुविधाओं का फायदा भी उठा चुका है जो पायलटों को मिलती है। आरोपी ने कहा कि उसने ये फर्जीवाड़ा यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाकर डालने के लिए किया था। उसने बताया कि वह पहले भी इस तरह के वीडियो बना चुका है। पकड़ा गया आरोपी लुफ्थांसा एयरलाइंस के पायलट की ड्रेस में IGI एयरपोर्ट के गेट नंबर -52 से प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था।
पुलिस को आरोपी ने बताया कि वो चंडीगढ़ से स्नातक कर चुका है और कोलकाता में कॉरपोरेट ट्रेनिंग का अपना काम करता है। उसे अलग-अलग ड्रेस पहन कर फोटो खिंचाने का भी शौक है। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद ये पता लगाने में लगी है कि ये तमाम तरह की ड्रेस और नेम प्लेट कहां से बनवाई।