पेट्रोल 9.5 रुपये और डीजल 7 रुपये होगा सस्ता, LPG सिलेंडर पर मिलेगी ₹200 की सब्सिडी

By: Priyanka Maheshwari Sat, 21 May 2022 9:41:52

पेट्रोल 9.5 रुपये और डीजल 7 रुपये होगा सस्ता, LPG सिलेंडर पर मिलेगी ₹200 की सब्सिडी

केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए शनिवार को पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटा दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी देते हुए कहा, 'हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी। इससे सरकार के राजस्व पर हर साल करीब एक लाख करोड़ रुपये का भार आएगा।'

petrol price,diesel price,excise duty on petrol diesel

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा लाभ

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी। इससे सालाना करीब ₹6100 करोड़ का राजस्व प्रभावित होगा।

इन ऐलानों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'हमेशा हमारे लिए लोग पहले होते हैं। आज के फैसले में विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उल्लेखनीय गिरावट इसका सबूत है। विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे। हमारे नागरिकों को राहत प्रदान करेंगे और ‘ईज ऑफ लिविंग’ को आगे बढ़ाएंगे।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com