केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है, इस बार 88.39% छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ डिजीलॉकर पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। इस बार 91.64% लड़कियां पास हुई हैं, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.70% रहा है।
सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार 42 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं कर रहे थे। पिछले साल भी 13 मई को ही परिणाम घोषित किया गया था। इससे पहले, बोर्ड ने डिजीलॉकर का एक्सेस पहले ही छात्रों को दे दिया था, और इसका पिन संबंधित स्कूलों द्वारा पहले ही छात्रों को प्रदान किया जा चुका था।
परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक हुईं थीं
सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस बार 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं, जिसमें 42 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। रिजल्ट घोषित होने से पहले कई अफवाहें सामने आई थीं, जिनमें कहा गया था कि परिणाम पहले 2 मई और फिर 6 मई को घोषित होंगे, लेकिन बोर्ड ने बयान जारी कर छात्रों से इन भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न देने की अपील की थी।
रिजल्ट कैसे चेक करें:
- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
- "CBSE 10वीं रिजल्ट/ CBSE 12वीं रिजल्ट" लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
- आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
- रिजल्ट चेक करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।
Digilocker से डाउनलोड करने के लिए
- digilocker.gov.in पर जाएं या मोबाइल ऐप खोलें
- CBSE के सेक्शन में जाएं
- रोल नंबर डालकर लॉगिन करें
- डिजिटल मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करें