मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां सोशल मीडिया पर तलवार से केक काटने और हवाई फायरिंग करने का वीडियो डालना युवकों को भारी पड़ गया और जेल की हवा खानी पड़ी। मामला बहोड़ापुर के घोसीपुरा का है। जिसमें पुलिस ने एक युवक और फायरिंग करने वालों में से एक को हिरासत में लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा गया कि एक युवक तलवार से केक काट रहा है। पार्टी में शामिल हुए कुछ युवक राइफल और बंदूक से फायरिंग कर रहे हैं।
दरअसल, बहोड़ापुर थाना पुलिस को बुधवार शाम एक वीडियो मिला। वीडियो को विवेक नाम के लड़के ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इसमें बर्थ-डे पार्टी में तलवार से केक काटा जा रहा था और खुलेआम फायरिंग की जा रही थी। पुलिस की जांच में पता चला कि वीडियो घोसीपुरा में रहने वाले जयंत सिंह चंदेल का है। मंगलवार को उसका जन्मदिन था। जन्मदिन पर उसने पार्टी रखी थी।
जयंत के कुछ दोस्त केक भी साथ लेकर आए थे। सभी केक को लाइन से एक टेबल पर रख दिया गया था। इसके बाद जयंत ने तलवार से एक-एक करके सभी केक काटे। इसी दौरान एक दोस्त ने कट्टे और दूसरे ने राइफल से फायरिंग कर दी। इन्हीं में से किसी ने वीडियो बनाया था। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया। पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद जयंत सिंह चंदेल और उसके साथी विवेक ओझा को हिरासत में ले लिया है। मामला भी दर्ज कर लिया गया है।