हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बस, आग लगने से 6 मरे, कई अन्य झुलसे

By: Rajesh Bhagtani Mon, 11 Mar 2024 5:28:58

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बस, आग लगने से 6 मरे, कई अन्य झुलसे

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सोमवार को एक बस में आग लगने से कम से कम छह यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बस हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गई, जिससे आग लग गई।

घटना ग़ाज़ीपुर के मरदह कस्बे की है। बस महाहर शहर जा रही थी तभी उसमें आग लग गई। पुलिस और अग्निशमन सेवाएँ मौके पर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और शीर्ष अधिकारियों को राहत अभियान की निगरानी के लिए दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है।

अपुष्ठ खबरों के अनुसार 25 लोग हादसे का शिकार हो गए हैं। अब तक छह लोगों के मरने की बातें अधिकारी कर रहे हैं। बस शादी समारोह से लौट रही थी। हादसा मरदह में हुआ है। मौके पर जिले के डीएम और एसपी समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं। बस मऊ के कोपागंज से बरात लेकर मरदह के महाहर धाम पर आ रही थी। इस दौरान कच्चे रास्ते से आ बस के साथ हादसा हो गया। बस में 35 से अधिक लोग सवार थे।


वाराणसी के डीआईजी ओपी सिंह के अनुसार बारातियों से भरी बस हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हादसे का शिकार हुई है। मौके पर गाजीपुर के डीएम और एसपी मौके पर हैं और राहत कार्य में लगे हैं।घायलों को अस्पताल भेजा गया है। अभी तक पांच लोगों के मरने की सूचना है। घायलों की संख्या पता की जा रही है।

बताया जाता है मऊ के खिरिया काझा से बारात शादी के लिए गाजीपुर के मरदह में स्थित महाहर मंदिर जा रही थी। निर्माणाधीन कच्चे रास्ते से ही बस मंदिर के लिए निकली थी। इसी दौरान ऊपर से जा रहे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में बस आ गई। बस में तार सटते ही तेज चिंगारियां निकलने लगीं। अंदर मौजूद लोग चीखने चिल्लाने लगे। कुछ लोग कूद पड़े तो कुछ उसी में फंस गए। इससे पहले कि आसपास के लोग कुछ कर पाते बस में आग लग गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना अधिकारियों को दी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com