इंदौर में हुआ सेक्स रैकेट का खुलासा, बांग्लादेश से युवतियों को लाकर किया जाता था सप्लाई, तीन गिरफ्तार

By: Ankur Wed, 24 Nov 2021 2:17:11

इंदौर में हुआ सेक्स रैकेट का खुलासा, बांग्लादेश से युवतियों को लाकर किया जाता था सप्लाई, तीन गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया हैं जिसमें बांग्लादेश से युवतियों को भारत लाकर देह व्यापार के लिए सप्लाई किया जाता था। इस मामले में दो युवतियों और दलाल को गिरफ्तार किया गया हैं। विजयनगर थाना पुलिस ने कुछ दिन पहले मुंबई में कई जगह दबिश दी। इससे पहले ही दलाल विजय दत्त इंदौर आ गया। उसे मंगलवार दोपहर पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वे बांग्लादेश से युवतियों को इंदौर लाकर दूसरे इलाकों में सप्लाई करते थे। पुलिस देह व्यापार में लिप्त आशिक और जोया नाम की दो लड़कियों से भी पूछताछ कर रही है।

दलालों और युवतियों के पास से 14 मोबाइल बरामद हुए हैं। इन नंबर्स पर अलग-अलग जगह से युवतियों के लिए डिमांड आया करती थी। अब पुलिस इन नंबरों की कॉल डिटेल निकालने में लगी है। सेक्स रैकेट के दलाल बांग्लादेश से लाई गईं इन युवतियों को कोड वर्ड 'गाड़ी' कहकर बुलाते हैं। पुलिस ने बताया कि दलाल विजय दत्त के पास से बांग्लादेश का बना हुआ पासपोर्ट भी जब्त किया गया है।

दलाल विजय दत्त ने पुलिस को बताया कि उसका पूरा नाम विजय कुमार दत्त (40) है। वह ग्राम कालीपुर (पश्चिम बंगाल) का रहने वाला है। 10 साल से मुंबई के नालासोपारा में रह रहा है। यहां वह होटल में काम करता था। 5 साल पहले उसे एक लड़की मिली, जिसने अपना नाम रूबी बताया। उसी के जरिए वह इस पेशे में आया।

ये भी पढ़े :

# पाली : किन्नर ने उठाई मजदूर की बेटी की शादी की जिम्मेदारी, गाजे-बाजे के साथ निकाली बिंदौली, उपहार में एलईडी, फ्रीज, 6 तोला सोना

# झुंझुनूं : मंत्री बनने के बाद बिगड़े बोल, बोले हेमा मालिनी अब बूढ़ी हो गई, बनाए कटरीना कैफ के गालों जैसी सड़क

# राजस्थान शिक्षा विभाग कर रहा बड़े फेरबदल की तैयारी, स्टूडेंट्स की संख्या के आधार पर तय होंगे टीचर्स

# राजस्थान में एक बार फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज, ज्यादा संख्या बुजुर्ग और बच्चों की

# भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर लगा बैन, तो 70,000 करोड़ रुपये लगा चुके भारतीय निवेशकों को लगेगा तगड़ा झटका

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi
|
|

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com