मध्यप्रदेश : खेल-खेल में हो गया हादसा, मोबाइल की बैटरी फटकर बच्चों के शरीर में धंस गए टुकड़े, 3 घायल

By: Ankur Thu, 28 Oct 2021 11:04:33

मध्यप्रदेश : खेल-खेल में हो गया हादसा, मोबाइल की बैटरी फटकर बच्चों के शरीर में धंस गए टुकड़े, 3 घायल

मध्यप्रदेश के दतिया में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं जहां खेल-खेल में एक हादसा हो गया जिसमें मोबाइल की बैटरी फटकर उसके टुकड़े बच्चों के शरीर में धंस गए। इसमें तीन बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चे सुमित की मां अनीता देवी ने बताया कि उनका बेटा ट्यूशन से पढ़कर घर आया ही था और बेकार पड़ी मोबाइल की बैटरी से खेलने लगा। बैटरी फटने से सुमित के हाथ में गंभीर चोट आई है। साथ में खेल रहे दोनों बच्चे भी घायल हो गए हैं। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा तलैया मोहल्ला में धर्मेंद्र श्रीवास्तव के घर पर हुआ। उनका 11 साल का बेटा सुमित बुधवार शाम करीब साढ़े 7 बजे ट्यूशन से घर लौटा था। घर पर खेलते समय उसे मोबाइल की पुरानी बैटरी मिल गई। वह उससे खेलने लगा। इसी दौरान चचेरे भाई-बहन गौरव खरे (7) और रमन खरे (6) वहां आ गए। वे भी मोबाइल बैटरी से खेलने लगे। खेलते समय इन्होंने एक तार लिया और इसे बैटरी के पॉइंट में दोनों ओर लगा दिया। तार के जोड़ते ही बैटरी में जोरदार धमाका हुआ। बैटरी के फटने से उड़े उसके पार्ट्स बच्चों के शरीर में धंस गए।

धमाका सुनकर सुमित की मां अनीता दौड़ती हुई आईं। बच्चे जख्मी हालत में पड़े हुए थे। उसने मदद के लिए आवाज लगाई। मौके पर पहुंचे परिजन ने एंबुलेंस को कॉल किया। इसके बाद सभी को जिला अस्पताल लेकर जाया गया। डॉक्टर ने बताया कि इनके शरीर में बैटरी के कुछ टुकड़े घुसे हुए थे, जिन्हें निकाल दिया गया है। बच्चों को भर्ती कर लिया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।

ये भी पढ़े :

# पीएम मोदी की ताकत का अंदाजा नहीं लगा पा रहे राहुल गांधी : प्रशांत किशोर

# राजस्थान के किसानों को मिली खुशखबरी! 15 साल बाद सरकार खरीदने जा रही 50 हजार मीट्रिक टन चावल

# 28 दिन में 21वीं बार बढे पेट्रोल-डीजल के दाम, महंगाई तोड़ रही रिकॉर्ड, आम आदमी को राहत का इंतजार

# जयपुर : आवारा कुत्तों के आतंक का शिकार हो रहे हैं बच्चे, 2 दिन में 12 से अधिक हुए जख्मी

# पति राज कुंद्रा की वजह से श‍िल्‍पा शेट्टी ने मुंडवाया अपना आधा स‍िर, तलाक के बाद सामंथा की पैरेंट्स को नसीहत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com