सलमान खान को जेल में मिल रहा है VVIP ट्रीटमेंट, जेल अधिकारियों ने किया इस बात से इंकार
By: Priyanka Maheshwari Sat, 07 Apr 2018 12:25:56
काले हिरण का शिकार करने के मामले में अभिनेता सलमान खान को निचली अदालत ने पांच साल कैद और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। वही सलमान खान की जमानत अर्जी पर आज दोपहर तक फैसला आ सकता है। उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री कोर्ट के फैसले के इंतजार कर रही है। पिछले दो दिन से वो जेल में अपनी सजा काट रहे हैं। इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही हैं कि सलमना खान को जोधपुर जेल में में वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।
बता दें खबर आ रही हैं कि सलमान खान अपने बैरक में एयर कूलर के साथ सो रहे हैं। सलमान खान के लिए खास ये एक अस्थायी व्यवस्था की गई है। जोधपुर जेल के उप महानिरीक्षक और जेलर के परिवार वालों ने सलमान खान से मुलाकात की और उनके बच्चों ने सलमान के साथ सेल्फी भी ली। इसके अलावा वहां मौजूद कई पुलिस वालों ने भी सलमान के साथ सेल्फी लेने की गुजारिश की। इतना ही नहीं सलमान खान पहले दिन जेल में वातानुकूलित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कमरे में बैठे थे जिसमें कई टीवी सेट भी लगे थे। वहां पर उन्हें जेल के शीर्ष अधिकारियों ने कंपनी भी दी थी और आधी रात तक वो सलमान खान के साथ ही रहे।
सलमान खान से उनके दोस्त और परिवार वाले मिलने के लिए आ रहे हैं। शुक्रवार शाम उनकी बहन अलवीरा और अर्पिता भी सलमान से मिलने के लिए आए थे। सलमान खान अपने बैकर में हर रोज सिगरेट पी रहे हैं और डेली एक्सरसाइज भी कर रहे हैं।
बिश्नोई टाइगर बल के सचिव राम निवास ढोरू ने कहा, जेल अधिकारियों ने इस बात से इंकार कर दिया है कि वो सलमान खान को ये खास सुविधाएं दे रही। अदालत को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए।