राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक और बोरवेल हादसा सामने आया है। डग थाना क्षेत्र के पारल गांव में 5 साल का मासूम खेलते-खेलते ट्यूबवेल में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बच्चा खेत में खेलते समय हादसे का शिकार हुआ और लगभग 30 फीट नीचे फंस गया है। ट्यूबवेल के अंदर से उसके रोने की आवाज सुनाई दे रही है, जिससे परिजन बेहद परेशान हैं।
बचाव अभियान जारी, एसडीआरएफ टीम का इंतजार
घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत पहुंच गए हैं। ग्रामीणों की मदद से रस्सी डालकर बच्चे को निकालने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया है, जो जल्द ही बचाव अभियान शुरू करेगी। बताया जा रहा है कि यह ट्यूबवेल हाल ही में खोदा गया था। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।