अमूल ने बढ़ाई दूध की कीमतें, 3 रुपए लीटर महंगा हुआ फुल क्रीम दूध
By: Priyanka Maheshwari Fri, 03 Feb 2023 10:08:39
बजट के तुरंत बाद अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। अमूल ने दूध की कीमतों में 5 रूपये तक की बढ़ोतरी की है। अब फुल क्रीम दूध 63 रुपए की जगह 66 रुपए प्रति लीटर, भैंस का दूध 65 रुपए की जगह 70 रुपए प्रति लीटर हो गया है। अमूल दही और अन्य उप-उत्पादों के दाम भी बढ़ाए गए हैं। आपको बता दे, इससे पहले अक्टूबर 2022 में अमूल ने दूध की कीमतें 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई थीं।
अमूल के अलावा पराग और मदर डेयरी ने भी दूध और दूध से बने उत्पादों के दामों में इजाफा कर दिया है।
बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस ने अच्छे दिन का जिक्र कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने ट्वीट कर बताया कि पिछले एक साल में अमूल ने 8 रुपए प्रति लीटर तक दूध के दाम बढ़ा दिए हैं।