PM मोदी ने लॉन्च की आयुष्मान भारत योजना, कहा- अगर आज में देश का प्रधानमंत्री हूँ, तो ये बाबा साहेब की ही देन है

By: Priyanka Maheshwari Sat, 14 Apr 2018 2:27:25

PM मोदी ने लॉन्च की आयुष्मान भारत योजना, कहा- अगर आज में देश का प्रधानमंत्री हूँ, तो ये बाबा साहेब की ही देन है

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज बाबा साहेब की वजह से प्रधानमंत्री हूं। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल का आज का दिन देश के सवा सौ करोड़ लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती है। आज के दिन आप सभी के बीच आकर आशीर्वाद लेने का अवसर मिलना, मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। बस्तर इंटरनेट योजना के पहले चरण का भी शुभारंभ किया जिसके तहत आदिवासी क्षेत्र के सात जिलों में फाइबर ऑप्टिक्स केबल के 40,000 किलोमीटर लंबे नेटवर्क को बिछाया जाएगा।

भाषण के प्रमुख अंशः


100 से ज्यादा जिले विकास में पिछड़े।

एक गरीब मां का बेटा, पिछड़े समाज से आने वाला आपका ये भाई अगर आज देश का प्रधानमंत्री है, तो ये भी बाबा साहेब की ही देन है।

'विकास की दौड़ में पीछे छूट गए और पीछे छोड़ दिए गए समुदायों में आज जो चेतना जागी है, वो चेतना बाबा साहब की ही देन है।

आज के दिन आप सभी के बीच आकर आशीर्वाद लेने का अवसर मिलना, मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है।


जनता को देंगे रेल लाइन तथा यात्री ट्रेन की सौगात

अधिकारियों ने बताया कि मोदी जांगला में उत्तर बस्तर की जनता को बालोद जिले के गुदुम गांव से भानुप्रतापपुर तक निर्मित रेल लाइन तथा यात्री ट्रेन की सौगात देंगे। गुदुम से उत्तर कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर तक रेल परियोजना के लोकार्पण के साथ उत्तर बस्तर भी रेल सेवा से जुड़ जाएगा। उन्होंने बताया कि मोदी जांगला के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार की बस्तर नेट परियोजना के प्रथम चरण का लोकार्पण करेंगे। जांगला में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री रमन सिंह करेंगे। वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे। धुर नक्सल प्रभावित जिले में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं सीसीटीवी कैमेरे, ड्रोन और मानव रहित विमान से भी क्षेत्र में नजर रखी जा रही है। क्षेत्र में नक्सलियों ने प्रधानमंत्री के बीजापुर दौरे का विरोध किया है। इस संबंध में नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com