कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद वह मुश्किलों में घिर गए हैं। अब उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही अखिल भारत हिंदू महासभा ने भी रणवीर की टिप्पणी का विरोध करते हुए कड़ा रुख अपनाया है। हिंदू महासभा ने ऐलान किया है कि जो भी रणवीर इलाहाबादिया की जुबान काटेगा, उसे 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
1 लाख रुपये का इनाम जुबान काटने पर
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बयान सनातन धर्म के खिलाफ है। उन्होंने आगे कहा कि रणवीर के बयान से समाज में व्यापक आक्रोश फैल चुका है, और उनकी गंदी जुबान काटने वालों को 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
क्या है विवाद?
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने एक बेहद विवादास्पद टिप्पणी की, जिसके बाद बवाल मच गया। शो में उनके साथ आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा भी थे। इसी शो में एक कंटेस्टेंट से परफॉर्मेंस के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स के इंटिमेट रिश्ते को लेकर एक ऐसा सवाल पूछा, जिसका जिक्र सार्वजनिक रूप से नहीं किया जा सकता। इस पर विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद, उन्होंने एक फीमेल कंटेस्टेंट को अश्लील काम के लिए 2 करोड़ का ऑफर भी दिया। इसके साथ ही अपूर्वा मखीजा ने भी अश्लील टिप्पणी की। इस विवाद के वायरल होने के बाद से समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया दोनों के करियर को नुकसान उठाना पड़ा। समय रैना के गुजरात में होने वाले शो, अहमदाबाद और सूरत में, रद्द कर दिए गए हैं। वहीं गुवाहाटी पुलिस ने भी रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।