आज से महंगे हुए Airtel के प्रीपेड प्लान, जाने कितना ज्यादा करना होगा खर्च

By: Pinki Fri, 26 Nov 2021 09:32:35

आज से महंगे हुए Airtel के प्रीपेड प्लान, जाने कितना ज्यादा करना होगा खर्च

एयरटेल ग्राहकों के आज से कॉल और इंटरनेट महंगा हो गया है। कंपनी के सभी 12 प्रीपेड प्लान महंगे हो गए। कंपनी ने इस बात की जानकारी पहले ही दे दी थी। अब ग्राहकों को रिचार्ज के लिए मिनिमम 20 रुपए और मैक्सिमम 501 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। इससे पहले वोडाफोन-आइडिया भी पुराने प्लान पर नई कीमतें लागू कर चुकी है। देशभर में एयरटेल के 35 करोड़ और वोडाफोन-आइडिया के 27 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। दोनों कंपनियों ने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ाने के लिए टैरिफ प्लान महंगे किए हैं। दोनों कंपनियों के प्लान और कीमतों लगभग एक समान हो चुकी हैं।

airtel,airtel recharge plan,airtel recharge plan price

अब समझते है कि आखिर क्या वजह रही जिसके चलते दोनों कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान महंगे किए है। दरअसल, भारतीय एयरटेल और वीआई इंडिया दोनों कर्ज में डूबी हुई हैं। एयरटेल पर मार्च 2021 तक 93.40 हजार करोड़ और वोडाफोन आइडिया पर जून तिमाही तक 1.90 लाख करोड़ रुपए का कर्ज था। इन कर्ज में एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) समेत दूसरे कर्ज शामिल हैं। AGR मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को बकाया चुकाने के लिए 10 साल का समय दिया है। ऐसे में तंगी से निपटने के लिए टेलीकॉम कंपनियां एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) को बढ़ाना चाहती हैं। प्रति ग्राहक कमाई में एयरटेल 155 रुपए है। नए प्लान से एयरटेल की प्रति ग्राहक कमाई 165 रुपए हो जाएगी। यानी 35 करोड़ ग्राहकों से 10-10 रुपए एक्स्ट्रा मिलेंगे। इससे उसका रेवेन्यू बढ़ेगा। वहीं, अगर हम बात करते है वीआई की तो इसकी प्रति ग्राहक कमाई 109 रुपए है। उसे भी सभी यूजर्स से 10-10 रुपए एक्स्ट्रा मिलेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com