PFI पर लगे बैन का ओवैसी ने किया विरोध, बोले- यह मुस्लिमों को प्रतिबंधित करना है

By: Priyanka Maheshwari Wed, 28 Sept 2022 3:01:11

PFI पर लगे बैन का ओवैसी ने किया विरोध, बोले- यह मुस्लिमों को प्रतिबंधित करना है

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उसके सहयोगी 8 सगठनों पर केंद्र सरकार ने 5 वर्षों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। पीएफआई पर आतंकी संगठनों के साथ साठगांठ रखने का भी संगीन आरोप है। इसके अलावा अन्‍य संगठनों और विरोधियों के खिलाफ हिंसक कदम उठाने का आरोप भी इस संगठन पर है। अब पीएफआई पर लगे प्रतिबंध के विरोध में भी सुर उठने लगे हैं।

हैदराबाद से सांसद और AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र के इस कदम का विरोध किया है। उन्‍होंने ताबड़तोड़ कई ट्वीट करते हुए कहा कि मैं हमेशा से ही पीएफआई के तौर-तरीकों का विरोध करता रहा हूं और लोकतांत्रिक तरीकों का समर्थन किया है।

उन्‍होंने आगे लिखा कि लेकिन पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का समर्थन नहीं किया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि इस तरह का बैन वैसे मुसलमानों पर प्रतिबंध है जो अपने मन की बात कहना चाहते हैं।

ओवैसी ने पीएफआई पर लगाए प्रत‍िबंध के खिलाफ कई ट्वीट किए हैं। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, ‘कुछ लोगों द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का मतलब यह नहीं है कि पूरे संगठन को ही प्रतिबंधित कर दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट भी अपने फैसले में कह चुका है कि किसी संगठन से सिर्फ जुड़ाव होना किसी को दोषी ठहराने के लिए पर्याप्‍त नहीं है।

उन्‍होंने आगे लिखा कि इस तरह निरंकुशता के साथ प्रतिबंध लगाना खतरनाक है, क्‍योंकि यह वैसे मुस्लिमों को प्रतिबंधित करना है जो अपने मन की बात कहना चाहते हैं। जिस निरंकुश तरीके से भारत की चुनी हुई सरकार काम कर रही है, उस तर्ज पर तो इस काले कानून के तहत पीएफआई का पर्चा रखने वाला हर मुसलमान युवक गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com