Share Market: सेंसेक्स में 226 अंकों की बढ़ोतरी, निफ्टी 23,249 पर
By: Rajesh Bhagtani Thu, 30 Jan 2025 4:27:38
मुंबई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार तेजी के बाद रेड जोन में बंद हुआ। बीएसई पर सेंसेक्स 226 अंकों की बढ़त के साथ 76,759.81 पर क्लोज हुआ। वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.37 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,249.50 पर बंद हुआ।
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, सिप्ला, पावर ग्रिड कॉर्प के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे। जबकि टाटा मोटर्स, श्रीराम फाइनेंस, अडाणी एंटरप्राइजेज, बजाज फिनसर्व, अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में गिरावट देखी गई।
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कारोबार किए। सेक्टोरल फ्रंट पर, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.5-2 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि ऑयल एंड गैस, पावर, फार्मा, एनर्जी, पीएसयू, एफएमसीजी, रियल्टी में 0.5-1 फीसदी की तेजी आई है।
भारत के बेंचमार्क सूचकांकों में गुरुवार को बढ़त दर्ज की गई, जिसका नेतृत्व सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों और गैर-बैंक लेंडर बजाज फाइनेंस ने किया, जबकि टाटा मोटर्स में गिरावट ने बढ़त को सीमित कर दिया।
ऑटो इंडेक्स में 1.2 फीसदी की गिरावट आई, जिसमें टाटा मोटर्स के लगभग 8.5 फीसदी की गिरावट आई, जो तीसरी तिमाही के मुनाफे में गिरावट के कारण हुआ, जो इसके लक्जरी जगुआर लैंड रोवर (JLR) सेगमेंट में कमजोरी और धीमी घरेलू कार बिक्री से प्रभावित था।
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला। बीएसई पर सेंसेक्स 26 अंकों की गिरावट के साथ 76,508.93 पर ओपन हुआ। वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.01 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,165.30 पर खुला।