अभिनेता शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ी, डिहाइड्रेशन का हुए शिकार

By: Rajesh Bhagtani Thu, 23 May 2024 00:36:08

अभिनेता शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ी, डिहाइड्रेशन का हुए शिकार

अहमदाबाद। अभिनेता शाहरुख खान की तबीयत अचानक से बिगड़ गई, जिसके कारण उन्हें अहमदाबाद के KD हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। हालांकि, प्राइमेरी ट्रीटमेंट के बाद शाहरुख को हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल गई। केडी हॉस्पिटल के डॉक्टरों के मुताबिक, शाहरुख डिहाइड्रेशन का शिकार हुए।

21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL 2024 का पहला क्वालिफायर मैच खेला गया था। इस मुकाबले में KKR ने बाजी मारी और चौथी बार फाइनल में एंट्री की। इस मैच के लिए शाहरुख दो दिन से अहमदाबाद में थे। गर्मी ज्यादा होने के चलते उन्हें डिहाइड्रेशन हुआ। मैच के बाद शाहरुख खान मैदान पर काफी देर रहे और फैन्स का आभार भी जताया था। इसके बाद देर रात में वो अपनी टीम के साथ अहमदाबाद के एक पांच सितारा होटल पहुंचे थे, जहां उनका टीम के साथ भव्य स्वागत भी किया गया था।



शाहरुख खान की 22 मई की सुबह में तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें दोपहर एक बजे के करीब केडी हॉस्पिटल ले जाया गया। प्राइमेरी ट्रीटमेंट देने के बाद शाहरुख को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने शाहरुख को कुछ समय आराम करने के लिए कहा है। IPL 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में होगा। यदि तबीयत ठीक रही तो शाहरुख इस खिताबी मुकाबले में भी नजर आ सकते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com