मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में युवकों का दुस्साहस देखने को मिला जो मध्यप्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता हैं। यहां छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो युवकों ने एक युवती की आंखों में कथित तौर पर एसिड डाल दिया। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना को हृदय विदारक बताया है। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। पीड़िता की आंखों की रोशनी कायम है। उसका चित्रकूट के नेत्र अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की प्रदेश में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।
दिल दहलाने वाली यह घटना पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र के बराहो गांव में मंगलवार को हुई। आरोपी युवकों को संदेह था कि उनकी रिश्तेदार युवती के घर से भागने के मामले में यह युवती मददगार रही थी। इसलिए वे पीड़िता को पकड़कर अज्ञात स्थान पर ले गए और वहां उसके साथ बदसलूकी की। जब युवती ने उनका विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी आंख में एसिड डाल दिया। पीड़ित युवती के भाई के साथ भी मारपीट की गई। वह जैसे तैसे घर पहुंची और परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद उसे पन्ना जिला चिकित्सालय ले जाया गया। सूचना मिलते ही पन्ना के एसपी व कलेक्टर ने अस्पताल जाकर युवती के परिजनों से मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया।