उत्तरप्रदेश : सोफा कारीगर की हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दोस्त ने ही दिया था वारदात को अंजाम
By: Ankur Mon, 02 Nov 2020 6:57:57
दोस्तों में अक्सर वाद-विवाद चलता रहता हैं। लेकिन कई बार यह झगड़े की वजह भी बन जाता हैं। बीते दिनों गोरखपुर में एक सोफा कारीगर की हत्या का मामला सामने आया था जिसका पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने बताया कि चोरी का इलजाम लगाने व गालीगलौज का बदला लेने के लिए दोस्त ने ही सोफा कारीगर वाजिद अली की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी आकाश केवट को शनिवार की रात आठ बजे नकहा ओवरब्रिज के पास से पकड़ लिया।
एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि बीते 21 अक्टूबर को दिन में गोरखनाथ के लच्छीपुर में सोफा कारीगर वाजिद अली (40) की सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई थी। शव उनके घर में पड़ा था। शाम करीब आठ बजे मकान में किराएदार बहादुर मजदूरी कर लौटा तो देखा कि वाजिद का शव पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पास में ही रसोई गैस का एक छोटा सिलिंडर पड़ा मिला, जिस पर खून लगा था।
पुलिस केस दर्ज कर प्रॉपर्टी के विवाद में वारदात के एंगल पर जांच कर रही थी, लेकिन बाद में उसे सर्विलांस से गोरखनाथ इलाके के लच्छीपुर निवासी आकाश के बारे में जानकारी मिली। पता चला कि वह दिन में वाजिद से उसके घर पर मिलने गया था। उसके साथ शराब पी थी। जिसके बाद पुलिस ने शनिवार की रात आकाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आकाश ने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वाजिद ने कुछ दिन पहले उसके ऊपर चोरी का इलजाम लगाकर गालीगलौज की थी। वह उसी का बदला लेना चाहता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी आकाश मजदूर है। अक्सर वह वाजिद के साथ ही रहता था।
ये भी पढ़े :
# अजमेर : गम्भीर रुप से घायल अवस्था में मिली महिला, बंधा हुआ था मुंह, दर्ज किया गया हत्या का मामला
# राजस्थान : पुलिस की बड़ी कार्रवाई में पकड़ी गई 40 लाख रुपए की अवैध शराब, जा रही थी हरियाणा से गुजरात
# राजस्थान : 20 फीट गहरी खाई में अनियंत्रित होकर गिरा ट्रोला , मालिक पिता-पुत्र की मौत, चालक घायल
# अजमेर : उधारी मांगने का यह कैसा तरीका, रास्ता राेककर तानी पिस्टल, पुलिस ने किया 4 को गिरफ्तार
# दुष्कर्मी की दरिंदगी : नशीली दवा खिला बनाया अश्लील वीडियो, गर्भवती होने के बाद कराया गर्भपात भी