हिमाचल में 97.73 फीसदी पहुंच गई कोरोना रिकवरी रेट, एक और संक्रमित की हुई मौत

By: Ankur Tue, 13 July 2021 11:42:20

हिमाचल में 97.73 फीसदी पहुंच गई कोरोना रिकवरी रेट, एक और संक्रमित की हुई मौत

हिमाचल प्रदेश में कोरोना की स्थिति में सुधार देखा जा रहा हैं जहां नए मरीजों में कमी आई हैं तो रिकवर होने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा हैं। बीते दिन सोमवार को प्रदेश में 96 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 132 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद सक्रिय कोरोना मामले 1207 बचे हैं। हांलाकि हिमाचल प्रदेश के मंडी में 67 वर्षीय संक्रमित महिला ने दम तोड़ दिया। देश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 203719 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 199019 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 3476 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 12249 लोगों के सैंपल लिए गए।

मंडी जिले में 32, कांगड़ा 22, चंबा 13, शिमला 12, बिलासपुर पांच, हमीरपुर तीन, कुल्लू तीन, सोलन दो और ऊना में दो-दो नए मामले आए हैं। राज्य में रिकवरी रेट 97.73 फीसदी पहुंच गया है। पहले यह 96 फीसदी के आसपास चल रहा था। हिमाचल में अभी एक्टिव मरीज 1200 के करीब है। चंबा जिला में एक्टिव मरीज बढ़ रहे हैं। यहां आंकड़ा 240 पहुंच गया है। चंबा और जिला सोलन में भी कोरोना एक्टिव धीरे-धीरे आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बिलासपुर में भी सक्रिय मामले 100 से ज्यादा हुए हैं। डेथ रेट अभी तक हिमाचल में 1.70 फीसदी पहुंच गया है। इसमें भी कोई गिरावट नहीं है।

कोरोना एक्टिव केस में बड़ी गिरावट, जान गंवाने वालों के आंकड़े में अचानक आई उछाल

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। 30,818 नए संक्रमितों की पहचान हुई, 48,916 ठीक हुए और 2,024 की मौत हुई। जान गंवाने वालों के आंकड़े में अचानक उछाल दर्ज किया गया। हालांकि, यह मध्यप्रदेश में 1,478 पुराने केस को जोड़ने की वजह से हुआ है। इसके साथ ही देश में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 20,126 की कमी आई है। यह बीते 14 दिन में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 28 जून को 20,872 एक्टिव केस कम हुए थे।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली में सोमवार को मिले इस साल के सबसे कम कोरोना संक्रमित, 0.08 फीसदी रही संक्रमण दर

# 18 जुलाई से भारत-श्रीलंका सीरीज का रोमांच, वनडे-T20 दोनों मुकाबलों की टाइमिंग में किया फेरबदल, देखें

# राजस्थान के 33 में से 18 जिलों में नहीं मिला कोरोना का कोई नया केस, 99 फीसदी पहुंची रिकवरी रेट

# तीसरा T20 मैच : गेल का धमाल, वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंद सीरीज पर जमाया कब्जा

# कोरोना के बाद जीका वायरस, जानिए इससे जुड़े हर सवाल का जवाब

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com