हिमाचल : 596 नए कोरोना संक्रमितो के सामने 1444 हुए स्वस्थ, 17 मरीजों की मौत

By: Ankur Mon, 07 June 2021 9:55:08

हिमाचल : 596 नए कोरोना संक्रमितो के सामने 1444 हुए स्वस्थ, 17 मरीजों की मौत

कोरोना का कहर अभी भी जारी हैं हांलाकि हालात नियंत्रण में आते दिखाई दे रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में सोमवार को 596 नए कोरोना संक्रमित सामने आए जबकि 1444 लोगों ने कोरोना को मात दी हैं। लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी चिंता बढ़ा रहा हैं। सोमवार को 17 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 3299 संक्रमितों की मौत हुई है। अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 195755 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 184878 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले घटकर 7555 रह गए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 18444 लोगों के सैंपल लिए गए। प्रदेश के 11 जिलों में सक्रिय मामले एक हजार से नीचे आए गए हैं। कांगड़ा ही अब एक हजार से अधिक सक्रिय केस है।

सोमवार को मिले आंकड़ों की बात करें तो शिमला जिले में चार, कांगड़ा चार, सोलन चार, मंडी दो, ऊना एक, बिलासपुर एक और हमीरपुर एक मौत हुई है। उधर, प्रदेश में 596 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं जिसमें कांगड़ा जिले में 130, मंडी 123, चंबा 82, शिमला 58 , सोलन 32, हमीरपुर 35, बिलासपुर 31, कुल्लू 35, ऊना 30, किन्नौर 21, सिरमौर 14 और लाहौल-स्पीति में पांच नए मामले आए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 1444 लोगों ने कोरोना को मात दी।

प्रदेश में पिछले एक सप्ताह के दौरान राज्य का कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5.3 प्रतिशत रहा है जोकि राहत की खबर है। 31 मई से छह जून तक हिमाचल में 1 लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच की गई। इनमें से केवल पांच हजार से ज्यादा ही नए पॉजिटिव मिले हैं। अगर इसी तरह का क्रम जारी रहा तो हिमाचल में सरकार लोगों को और भी छूट दे सकती है।

ये भी पढ़े :

# कोरोना वैक्सीनेशन के नियमों में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, विदेश जाने वाले लोगों को मिलेगी राहत

# उत्तराखंड: कोरोना के मिले 395 नए मरीज, 21 की मौत

# उदयपुर : रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ हुआ रिश्वतखोर पटवारी, घर बनाने की अनुमति के लिए मांगे थे 3 लाख रुपए

# शराब से जुड़े इस अध्ययन में सामने आया डराने वाला सच, जानें किन लोगों की सेहत को ज्यादा नुकसान

# इलायची नहीं सिर्फ मसाला और माउथ फ्रेशनर, सेहत के लिए भी कई मायनों में फायदेमंद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com