हिमाचल में 41 बच्चों समेत 403 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, दो और संक्रमितों की गई जान

By: Ankur Tue, 10 Aug 2021 11:44:39

हिमाचल में 41 बच्चों समेत 403 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, दो और संक्रमितों की गई जान

हिमाचल में कोरोना एक बार फिर अपनी गति बढ़ाने लगा हैं और चिंताजनक आंकड़े सामने आने लगे हैं। आज मंगलवार के आंकड़ों की बात करें तो 403 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे बड़ी चिंता यह हैं कि इन संक्रमितो में 41 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है। इसमें 67 वर्षीय व्यक्ति और 62 वर्षीय महिला शामिल है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 185 मरीज ठीक हुए हैं। अब सक्रिय मामले 2318 हो गए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 208616 पहुंच गया है। इनमें से 202755 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। अब तक 3521 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 19182 सैंपल लिए गए।

जिला चंबा के सबसे ज्यादा 109 मामले आए हैं। कांगड़ा में 70, मंडी 70, हमीरपुर 41, शिमला 44, बिलासपुर 24, कुल्लू 18, लाहौल-स्पीति 13, किन्नौर 10, सिरमौर तीन और सोलन में एक मामला आया है। जिला कांगड़ा के खुंडियां के कुवाली गांव में एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से गांव व घर के 14 लोग पॉजिटिव आए हैं। 54 दिनों बाद जिले में 70 मामले आए हैं। कांगड़ा में संक्रमितों में 18 वर्ष के कम आयु वाले 12 बच्चे हैं। इसके अलावा चंबा में 19, बिलासपुर पांच, मंडी चार और हमीरपुर में एक बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उधर, शिमला में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है।

सक्रिय मामलों की बात करें तो बिलासपुर जिले में 137, चंबा 582, हमीरपुर 230, कांगड़ा 328, किन्नौर 25, कुल्लू 141, लाहौल-स्पीति 41, मंडी 424, शिमला 306, सिरमौर 17, सोलन 36 और ऊना में 51 मामले बचे हैं।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : बैटरी चुराने के आरोप में लोगों के हथ्ते चढ़ा युवक, खम्भे से बांध जड़े गए थप्पड़

# भरतपुर : गाय को बचाने के चक्कर में पलट गई यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, 23 घायल

# जोधपुर : ट्रेन की चपेट में आने से हुई मां-बेटे की मौत, टक्कर से उछलकर जा गिरे दूर

# बाड़मेर हुआ शर्मसार, पति के सामने तीन बदमाशों ने बारी-बारी से किया पत्नी से दुष्कर्म, तीनों आरोपी गिरफ्तार

# देबीना और गुरमीत चौधरी ने करण सिंह छाबड़ा के साथ मिलकर बनाया ‘लखनऊ थप्पड़ कांड’ जैसा वीडियो, हुआ वायरल; देखें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com