हिमाचल : प्रदेश की चिंता बढ़ा रहा कोरोना, 288 नए संक्रमितो में 26 स्कूली बच्चे शामिल

By: Ankur Sat, 07 Aug 2021 11:07:37

हिमाचल : प्रदेश की चिंता बढ़ा रहा कोरोना, 288 नए संक्रमितो में 26 स्कूली बच्चे शामिल

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अभी तक पूरी तरह से थमा नहीं हैं और तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही हैं। दो अगस्त से प्रदेश में स्कूल खोले जा चुके हैं जिसके बाद से अबतक 52 विद्यार्थी संक्रमित पाए गए हैं जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने दी हैं। आज भी प्रदेश में कोरोना के 288 नए संक्रमित मिले हैं जिसमें 26 स्कूली बच्चे शामिल हैं। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 134 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद सक्रिय मामले 1949 हो गए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 207700 पहुंच गया है। इनमें से 202194 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। अब तक 3517 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 15524 सैंपल लिए गए।

आज के मिले संक्रमितो में मंडी जिले में 89, चंबा 53, शिमला 41, कांगड़ा 37, बिलासपुर 25, हमीरपुर 16, कुल्लू 14, ऊना छह, लाहौल-स्पीति चार और सोलन में तीन नए मामले आए हैं। इनमें 26 स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। मंडी में 16, रामपुर में दो, हमीरपुर में तीन, बिलासपुर में 5 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 13 बच्चे आईटीआई में पढ़ते हैं। सिरमौर, सोलन और किन्नौर से बच्चों में एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है।

स्कूल जाने वाले बच्चों में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि सभी परिजन और शिक्षक बच्चों को कोविड उचित व्यवहार का पालन करने के लिए प्रेरित करें। हालांकि, शनिवार को किसी भी मरीज की मौत कोविड से नहीं हुई है।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : बाढ़ के कहर के बीच सेल्फी लेना पड़ा भारी, नाव पलटने से डूबे छह युवक, दो मिले, चार की तलाश जारी

# कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर दी वुहान में दस्तक, चीन ने कर डाली 1.20 करोड़ की आबादी में से 1.12 करोड़ लोगों की जांच

# उत्तरप्रदेश : मां ने अपने ही दो मासूम बेटों की गर्दन को रेंता, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

# उत्तराखंड में 500 से नीचे पहुंची कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या, मिले ब्लैक फंगस के चार नए मरीज

# Tokyo Olympic 2020 : नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल की जीत पर बधाई देने में पाकिस्तान भी नहीं रहा पीछे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com