कोरोना से हो रही मौतें बढ़ा रही हिमाचल की चिंता, 262 नए संक्रमितो के मुकाबले 334 हुए रिकवर

By: Ankur Tue, 17 Aug 2021 1:24:28

कोरोना से हो रही मौतें बढ़ा रही हिमाचल की चिंता, 262 नए संक्रमितो के मुकाबले 334 हुए रिकवर

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बार फिर चिंता बढ़ाने लगा हैं जहां संक्रमितो की संख्या बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी चिंता का कारण बन रहा हैं। सोमवार को प्रदेश में चार और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। मेकशिफ्ट अस्पताल नेरचौक में 39 वर्षीय महिला, 59 और 80 वर्षीय संक्रमित पुरुष ने दम तोड़ दिया। वहीं, कांगड़ा में 63 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई।

वहीँ संक्रमितो की बात करें तो सोमवार को प्रदेश में 262 नए मामले आए हैं। जबकि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 334 मरीज ठीक हुए हैं। ऐसे में अब सक्रिय मामले 2695 हो गए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 210419 पहुंच गया है। इनमें से 204167 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। अब तक 3535 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 10321 सैंपल लिए गए।

मंडी जिले में 79, कांगड़ा 56, चंबा 33, हमीरपुर 29, शिमला 23, कुल्लू 12, लाहौल-स्पीति 12, बिलासपुर 11, किन्नौर तीन, ऊना दो, सोलन व सिरमौर में एक-एक नया मामला आया है। मंडी में सात बच्चों व दो चिकित्सकों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सक्रिय मामलों की बात करें तो बिलासपुर जिले में 233, चंबा 604, हमीरपुर 250, कांगड़ा 498, किन्नौर 28, कुल्लू 137, लाहौल-स्पीति 59, मंडी 511, शिमला 296, सिरमौर 22, सोलन 30 और ऊना में 27 मामले हैं।

ये भी पढ़े :

# Sad News : 48 साल के एक्टर और वीजे आनन्धा का निधन, तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

# तालिबान ने जारी किया फरमान - काम पर लौटें सरकारी स्टाफ, किसी को कुछ नहीं कहा जाएगा

# छत्तीसगढ़ में करीब 0.2 प्रतिशत रही कोरोना संक्रमण की दर, घटकर 1138 पर पहुंची सक्रिय मामलों की संख्या

# 150 भारतीयों को लेकर काबुल से जामनगर पहुंचा वायुसेना का ग्लोबमास्टर C-17, लोग बोले - 'भारत माता की जय'

# Lords में इंग्लैंड को फतेह कर विराट कोहली ने बना डाले ये रिकॉर्ड, मोहम्मद सिराज ने की इनकी बराबरी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com