कोरोना ने एक बार फिर बढ़ाई हिमाचल की चिंता, चार संक्रमितों की मौत, 240 नए संक्रमित

By: Ankur Wed, 04 Aug 2021 10:29:23

कोरोना ने एक बार फिर बढ़ाई हिमाचल की चिंता, चार संक्रमितों की मौत, 240 नए संक्रमित

हिमाचल में कोरोना संक्रमण एक बार फिर उड़ान भरने लगा हैं जिसमें बुधवार को प्रदेश में 21 दिन बाद चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ बीते 24 घंटों में 240 कोरोना के नए मामले आए हैं। आज के आंकड़े ने सरकार और स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 145 मरीज ठीक हुए हैं। सक्रिय मामले 1508 हो गए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 201773 पहुंच गया है। इनमें से 201773 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। अब तक 3511 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 13990 सैंपल लिए गए।

मृतकों में जिला मंडी का 40 वर्षीय व्यक्ति, जिला शिमला का 70 वर्षीय बुजुर्ग, जिला ऊना की 64 वर्षीय महिला और जिला कांगड़ा की 73 वर्षीय महिला शामिल है। वहीं, प्रदेश में बुधवार को मंडी 73, चंबा 45, शिमला 23, कांगड़ा 21, हमीरपुर 18, कुल्लू 18, बिलासपुर 15, ऊना 11, सोलन सात, सिरमौर चार, किन्नौर तीन और लाहौल-स्पीति में दो नए मामले आए हैं। मंडी में छह और हमीरपुर में चार बच्चों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

कोरोना सक्रिय मामलों की बात करें तो बिलासपुर 60, चंबा 300, हमीरपुर 97, कांगड़ा 235, किन्नौर 19, कुल्लू 113, लाहौल-स्पीति 19, मंडी 316, शिमला 226, सिरमौर 16, सोलन 58, ऊना 49 मामले बचे हैं।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : तलाक शुदा युवती को शादी का झांसा देकर करा दुष्कर्म, दवा खिलाकर कराया गर्भपात

# दिल्ली : पुलिस के हथ्ते चढ़ा ठक-ठक गिरोह का एक सदस्य, बरामद हुए 1.85 लाख रुपये

# पंजाब : खड़ी कार से बरामद हुआ फैक्टरी कारोबारी का शव, नशे की ओवरडोज से हुई मृत्यु

# हरियाणा : तेज रफ्तार ट्रॉले की सीमेंट से भरे ट्रैक्टर से हुई टक्कर, हादसे में गई एक की जान

# एप के जरिए भूकंप की पूर्व चेतावनी देने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com