
कोरोना की स्थिति जहां संभली ही नजर आ रही थी। वहीँ एक बार फिर हिमाचल की चिंता बढ़ने लगी हैं जहां नए संक्रमितो के मुकाबले रिकवर मरीजों की संख्या घटी हैं और मौतों का सिलसिला भी जारी हैं। आज सोमवार को प्रदेश में तीन कोरोना संक्रमित महिलाओं की मौत हो गई। इनमें से हमीरपुर में 58 व 70 वर्षीय, जबकि ऊना में 70 वर्षीय संक्रमित महिला ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3637 पहुंच गया है। आज कोरोना की जांच के लिए 10535 लोगों के सैंपल लिए गए।
प्रदेश में आज 229 नए मामले आए हैं जबकि इसके मुकाबले बीते 24 घंटों के दौरान 142 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कोरोना के 217140 मामले आ चुके हैं। इनमें से 211871 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1616 रह गए हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 200, चंबा 38, हमीरपुर 364, कांगड़ा 363, किन्नौर 11, कुल्लू 29, लाहौल-स्पीति 13, मंडी 311, शिमला 174, सिरमौर चार, सोलन 23 और ऊना में 86 सक्रिय मामले हैं।
संक्रमण बढ़ने की आशंका के चलते 25 सितंबर तक दोबारा बंद हुए स्कूल
हिमाचल प्रदेश में लंबे समय बाद खोले गए स्कूल एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका के चलते बंद कर दिए गए। विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को 25 सितंबर तक के लिए बंद किया गया हैं और इन्हें फिर से खोलने का फैसला 24 सितंबर को हिमाचल कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा। राज्य आपदा प्रबंधन सेल की ओर से सोमवार को इस बाबत लिखित निर्देश जारी किए गए हैं। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका के चलते छात्रों को स्कूल नहीं बुलाने का फैसला लिया गया है। शिक्षक पहले की तरह स्कूलों में आकर ऑनलाइन पढ़ाई कराएंगे। पुराने आदेशों के तहत विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को 21 सितंबर तक बंद रखा गया था।














